आपकी उंगली पर बने ये तिल बताते है आपका बैंक बैलेंस,जानिए अपनी उंगली पर बने इन तिलों के बारें में

हमारी राशि के साथ हमारे शरीर के अंग और उनपर बने चिन्ह भी हमारे जीवन पर गहरा असर डालते हैं। ऐसे में बात अगर हमारे हाथों पर बने इस तिल की हो तो सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक वे हम पर अपना अच्छा और बुरा प्रभाव डालते हैं। तो चलिए आज हम आपको हाथों पर बने तिल के मुताबिक बताते हैं कि यह किस ओर इशारा करते हैं।

हाथ के अंगूठे पर तिल का निशान होना बेहद शुभ माना जाता है। ये लोग काफी न्याय प्रिय होने के साथ-साथ एक सही रास्ते पर भी चलते हैं। यह लोग जिंदगी भर सुकून से जीते हैं और सही फैसला लेने वाले होते हैं इन्हें अपना हर काम एकदम परफेक्ट तरीके से चाहिए होता है।
तर्जनी उंगली यानी हाथ की पहली उंगली पर तिल होना बेहद शुभता का प्रतीक होता है। जिन लोगों के हाथ की उंगली पर तिल होता है उन पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है सिर्फ उन लोगों को जीवन भर धन की कोई कमी नहीं होती। मगर इन लोगों को अपने शत्रुओं का सामना करना पड़ता है और अपने शत्रुओं के कारण जीवन में थोड़ा सा परेशान रहते हैं।
जिन लोगों की मध्यमा उंगली में तिल होता है उनका शुक्र ग्रह काफी अच्छा होता है ऐसे लोग जीवन में काफी आराम से जीते हैं।
जिन लोगों की रिंग फिंगर पर तिल होता है। ऐसे व्यक्ति समाज में खूब मान सम्मान पाता है। यह लोग दिमाग से काफी तेज होते हैं ऐसे में इस में बल और बुद्धि दोनों के साथ साथ यह काफी तेजतर्रार जी माने जाते हैं।
जिन लोगों की कनिष्ठा उंगली में तिल होता है यानी कि हाथ की सबसे छोटी उंगली पर तिल होता है। ऐसे लोग बहुत ही परेशानियों का सामना करते हैं मगर इनकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी होती हैं।

अन्य समाचार