बकाया समायोजित सकल राजस्व (AGR) मामले में टेलीकॉम कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोरोना महामारी को देखते हुए भुगतान की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बकाए का दस फीसदी 31 मार्च 2021 तक देना होगा. वहीं पूरे भुगतान को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल का वक्त दिया.
मामले की सुनवाई जस्टिस अरुण मिश्रा ने की। वह बोले कि कोरोनावायरस महामारी के चलते हम (सुप्रीम कोर्ट) समय बढ़ा रहे हैं. कोर्ट ने कहा है कि अगर इन सालों में भी भुगतान नहीं किया गया तो कोर्ट की अवमानना माना जाएगा.
क्या है AGR का विवाद?
टेलीकॉम कंपनियों से टेलीकॉम डिपार्टमेंट जो है वह एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मांग रहा है. एजीआर, संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा टेलीकॉम कंपनियों से लिया जाने वाला यूजेज और लाइसेंसिग फीस है. इसके दो हिस्से होते हैं- स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज और लाइसेंसिंग फीस, जो क्रमश 3-5 फीसदी और 8 फीसदी होता है.
सरकार की इस मांग के खिलाफ टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन फिर कोर्ट ने भी सरकार की मांग को जायज ठहराया था. सुप्रीम कोर्ट ने 24 अक्टूबर, 2019 के अपने आदेश में टेलीकॉम कंपनियों को 23 जनवरी 2020 तक की मोहलत दी थी. इस डेडलाइन पर रिलायंस जियो ने भुगतान तो कर दिया था लेकिन अन्य टेलीकॉम कंपनियां एक बार फिर मोहलत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट चली गई थीं.
बता दें कि इससे पहले फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा था कि एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी AGR का बकाया चुकाने के लिए उन्हें कोई मोहलत नहीं मिल सकती.