नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में आज पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है। वहीं सुशांत की कथित हत्या के मामले में रिया चक्रवर्ती सीबीआई के चक्रव्यूह में फंस गई है। CBI सुशांत की मौत के एक-एक राज को रिया के मुंह से उगलवाना चाहती है। CBI रिया से सवालों के की बौछार कर रही है और रिया सीबीआई के सवालों से घबरा गई है। पिछले 4 दिनों में सोमवार से शुक्रवार तक 36 घंटों की पूछताछ के बाद आज CBI ने रिया को पूछताछ के लिए ना बुलाकर सबको हैरान कर दिया है। अटकलें लगाई जा रही है कि शायद CBI केस की तह तक पहुंच गई है। जिस कारण रिया को नहीं बुलाया गया है।
DRDO गेस्ट हाउस पहुंचें रिया के माता-पिता
बता दें कि वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि आज रिया चक्रवती की जगह उसके माता-पिता से पूछताछ की जा सकती है। क्योंकि, सूत्रों के अनुसार रिया के घर से एक गाड़ी निकली थी। जिसमें रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवती के होने का दावा किया जा रहा था। खबरों के मुताबिक रिया के माता-पिता को DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जहां अभी-अभी रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ रिया की मां DRDO गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं। साथ ही, बताया जा रहा है कि CBI रिया के पिता से फाइनेंशियल मामलों पर पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि पहले दिन जहां 10 घंटे की पूछताछ हुई थी। वहीं दूसरे दिन 7 घंटे CBI ने सवाल किए। तो तीसरे और चौथे दिन 9-9 घंटे CBI के सवालों का जवाब देना पड़ा।
रिया समेत 8 लोगों से की पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक चौथे दिन रिया से ड्रग्स को लेकर सवाल जवाब किए गए थे। जहां वो ठीक से जवाब तक नहीं दे पाई थी। चौथी दिन रिया करीब 11 बजे CBI दफ्तर पहुंचीं थी। जहां करीब 8 बजे तक रही। लेकिन, रिया के घर पहुंचने से पहले ही उनके घर के बाहर भारी भीड़ थी। जिसके बाद रिया ने एक बार फिर से सांताक्रूज पुलिस स्टेशन का रुख किया और पुलिस से सुरक्षा की मांग की जिसके बाद पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के बीच रिया अपने घर पहुंची थी। कल सीबीआई ने रिया समेत कुल 8 लोगों से पूछताछ की थी। जिसमें रिया के भाई शौविक, जया शाहा, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, श्रुति मोदी और रजत मेवाती से भी सवाल जवाब किए गए।
चैट में हशीश और डूबीज ड्रग्स के बारे में बात
वही CBI एक बार फिर से सुशांत के घर पहुंची गई थी। जहां मौत से जुड़ी कुछ कड़ियों को जोड़ने की कोशिश दोबारा से की गई। इस बीच गौरव शर्मा से भी ड्रग्स को लेकर पूछताछ नहीं थमी है। इसके अलावा बांद्रा बेस्ड रेस्तरां के डायरेक्टर कुणाल जानी से भी इस मामले में पूछताछ की गई। सूत्रों की मानें तो ईडी को रिया के फोन में एक चैट भी मिली है, जिसमें कुणाल शामिल हैं। इस चैट में दोनों हशीश और डूबीज ड्रग्स के बारे में बात कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के बीच हुई चैट सामने आई। इस बातचीत में प्रियंका, सुशांत को दवाइयां लेने के लिए कह रही थीं। अब ये गुत्थी कब सुलझेगी सबको इसका बेसब्री से इंतजार है।