New Delhi: पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान एक फिर से मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के साथ-साथ करीना अपने काम पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. इतना ही नहीं करीना ने प्रेग्नेंसी की वजह से अपने काम से ब्रेक तक नहीं लिया है. करीना कपूर लगातार काम कर रही हैं. इस बात की जानकारी खुद करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर दी है. करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने डॉगी के साथ नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए करीना ने लिखा- 'अपने फेवरेट को-एक्टर लियो के साथ शूटिंग' इस में करीना ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और उनकी गोद में लियो बैठा हुआ है. साथ ही वीडियो में करीना का बेबी बंप भी नजर आ रहा है. इससे पहले भी करीना का प्रेग्नेंसी लुक काफी हिट हुआ था. करीना ने उस समय कई फोटोशूट और फैशन शो में नजर आई थी. वैसे खबर है कि करीना साल 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देगी.
Shooting with my fav co-star L̶e̶o̶ ̶D̶i̶ ̶C̶a̶p̶r̶i̶o̶ my Leo ?❤️❤️
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on Aug 31, 2020 at 3:07am PDT
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 2021 में क्रिसमस पर रिलीज होगी. इसके अलावा करीना करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएगी.