एक साथ दोनों हाथों से लिखने का हुनर रखते थे SUSHANT! बहन श्वेता ने साझा किया हैरान कर देने वाला वीडियो !
नम्रता शर्मा- बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Shweta Singh Rajput) मामले में सीबीआई बारीकी से जांच कर रही है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर सुशांत का परिवार उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठा रहा है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुशांत से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं। श्वेता अपने भाई के जाने से गम में हैं और चाहती हैं कि जल्द ही उनको इंसाफ मिले। हाल ही में श्वेता ने सुशांत का एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें वो दोनों हाथ से लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं
Rare Genius... ❤️ambidexterity-mirror writing, less than 1%population in world is capable of doing this!! #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 31, 2020 at 2:33pm PDT
इस वीडियो में सुशांत दोनों हाथों से एक साथ 'नथिंग इज़ इंपॉसिबल' लिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- चुनिंदा जीनियस ! पूरी दुनिया की पापुलेशन में से 1 फ़ीसदी से भी कम लोगों में ये हुनर होता है जो मेरे भाई में था। मेरा भाई सबसे अच्छा था।
Ye Tha Mera Bhai!!❤️ #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 31, 2020 at 9:29am PDT
इसके अलावा श्वेता सिंह कीर्ति(Shweta Singh Kirti) ने एक और वीडियो साझा किया है जिसमें सुशांत स्पेशल बच्चों के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। ये स्पेशल स्कूली बच्चे सुशांत को अपना हुनर दिखा रहे हैं। कोई गाना गा रहा है, कोई ड्रम बजा रहा है। सुशांत ये सब देखकर भावुक हो रहे हैं। इस वीडियो में सुशांत इन बच्चों के गले भी लगते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ सुशांत की बहन ने लिखा -ये था मेरा भाई।
Someone with a Heart of Gold ❤️ #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 30, 2020 at 8:08pm PDT
आपको बता दें श्वेता लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़े पोस्ट शेयर कर रही हैं। हाल ही में सुशांत का एक और पुराना वीडियो भी श्वेता ने साझा किया था। इस वीडियो में सुशांत स्कूल के बच्चों के बीच नजर आ रहे हैं। सुशांत इन बच्चों को नोटबुक, पेन और चॉकलेट गिफ्ट करते हुए दिख रहे हैं। बच्चों को गिफ्ट देते हुए सुशांत के चेहरे की मुस्कुराहट हर किसी का दिल जीत रही है।
यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत । अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥७॥ परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् । धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥८॥ #Warriors4SSR #GlobalPrayersForSSR #JusticeforSushantSingRajput
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 29, 2020 at 11:20am PDT
बता दें इससे पहले श्वेता ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए रविवार की सुबह 8:00 बजे ग्लोबल प्रेयर का आह्वान भी किया था। श्वेता ने सभी से अपील की थी कि वो इस प्रार्थना में शामिल हैं। श्वेता सिंह कीर्ति के इस पोस्ट पर सुशांत के चाहने वाले प्यार बरसा रहे हैं।
Please report all the fake accounts using my name on Twitter. My real account is @shwetasinghkirt https://twitter.com/shwetasinghkirt?s=12
A post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on Aug 31, 2020 at 1:41pm PDT
इसी बीच श्वेता ने अपने फेक अकाउंट के बारे में भी सबको बताया है। दरअसल श्वेता सिंह कीर्ति के नाम से ट्विटर पर कई सारे फेक अकाउंट है, इन सब की रिपोर्ट करने के लिए श्वेता ने अपने फॉलोवर्स से अपील की है।
Related Story