जैसा कि आपको मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि एक्टर इंडस्ट्री के माफियाओं के चलते डिप्रेशन में थे। सुशांत एक आउटसाइडर थे, इसलिए वह भाई-भतीजावाद यानी नेपोटिज्म (Nepotism) का शिकार थे। वहीं, विवेक अग्निहोत्री ने खुलासा करते हुए बताया है कि एक एक्टर ने उनका करियर खत्म करने की धमकी दी थी। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'एक बार फार्म हाउस में सुशांत की एक को-स्टार के साथ बहस हो गई थी जिसने उन्हें लॉन्च किया था।'
चाइनीस Uc ब्राउज़र बंद होने के बाद कौन सा ब्राउज़र डाउनलोड करें https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lion.browser
Trivia: Once, in a farm house, SSR had an argument with a Star protege whom the star had launched. The star lost his temper and threatened SSR that he would finish his career like he did with others.
Rhea is just a facade. MuM Pol & Mah Govt is protecting very powerful people.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) August 29, 2020
विवेक ने बिना एक्टर का नाम लिए लिखा, 'वह बहस इतनी बढ़ गई थी कि को-स्टार ने सुशांत राजपूत को धमकी दे दी थी कि वह उनका करियर खत्म कर दिया है जैसे उन्होंने बाकी लोगों का किया है। रिया चक्रवर्ती तो सिर्फ एक मुखौटा हैं। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) तो कुछ पावरफुल लोगों को बचाने की कोशिश में लगी है।' विवेक अग्निहोत्री का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।