Coronavirus Live Updates: ट्रायल के तीसरे चरण में पहुंचा एस्‍ट्रा जेनेका का कोरोना टीका, ट्रंप ने दी जानकारी

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मामले भारत (India) समेत दुनिया (World) भर में तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को 78,512 नए केस सामने आए और 971 मौतें भी हुई. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 36 लाख के पार पहुंच गया.

देश में COVID-19 के 36,21,246 हैं, जिसमें 7,81,975 सक्रिय मामले, 27,74,802 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. देश में 64,469 लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई है. रिकवरी रेट 76.62 फीसदी जबकि पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 53 लाख के पार (2,53,49,528) हो गई है. वहीं कोविड 19 की वजह से जान गंवानेवालों की संख्या 8 लाख 49 हजार के पार (8,49,031) है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
- ANI (@ANI) September 1, 2020 असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई जो COVID-19 के इलाज लिए जीएमसीएच (GMCH) में भर्ती हैं. रात को अचानक उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिर गया था. इसके बाद उन्हें प्लाज्मा थेरपी दी गई है. इस बात की जानकारी असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने दी. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि एस्‍ट्रा जेनेका की कोरोना वैक्सीन फेज 3 के ट्रायल में पहुंच गई है. एशिया की बात करें तो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत ही है. इंडियन पब्लिक हेल्थ असोसिएशन ने कहा है कि ऐसा लगता है कि अभी देशव्यापी कोरोना पीक आना बाकी ही है. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 1, 2020

अन्य समाचार