जागरण संवाददाता, भभुआ:
कोरोना काल के शुरुआती दौर में कैमूर जिला गंभीर रूप से चपेट में आ गया। इस दौरान प्रतिदिन जांच में कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या काफी अधिक रहती थी। जून माह में लॉकडाउन के दौरान लोगों के घरों में रहने के बावजूद कोरोना मरीजों का मिलना जारी था। जुलाई माह में कोरोना मरीजों की संख्या में ऐसी वृद्धि हुई कि आंकड़ा पांच सौ के पार कर गया। इस माह में कोरोना का असर काफी अधिक हुआ। जिसके चलते जुलाई माह में कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई। कैमूर जिले में कोरोना का प्रसार बढ़ते देख लॉकडाउन का अनुपालन सख्ती से कराने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी काफी परिश्रम किए। इस दौरान कुछ पदाधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए। लेकिन पदाधिकारियों की मेहनत का यह फल मिला कि जुलाई की अपेक्षा अगस्त माह में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई। वहीं अगस्त माह में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तीन रही। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का अनुपात दो प्रतिशत है। स्वस्थ होने वालों का अनुपात भी काफी बेहतर है। क्योंकि जिले में अब तक कुल 1185 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 1122 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 12 की मौत हुई है और एक मरीज को पटना रेफर किया गया है। जिले में अब भी 51 एक्टिव केस हैं। इसमें से 23 होम आइसोलेशन व 27 जिला आइसोलेशन में हैं। रविवार को आई रिपोर्ट में कुल चार पॉजिटिव मिले हैं। इसमें तीन एंटीजन व एक टू नेट मशीन से हुई जांच में मिले हैं। जबकि 2260 लोगों की जांच हुई है। इस तरह अब कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या भी प्रतिदिन घट रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग अभी कई तरह के आंकड़ों को जुटाने में गंभीर नहीं है। कोरोना मरीजों में कितनी महिला व कितने पुरुष हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।
आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हुई मारपीट में चार घायल यह भी पढ़ें
किन- किन तिथियों में हुई मौत -
तीन जुलाई - भभुआ नगर के वार्ड नंबर एक निवासी महिला की मौत
दस जुलाई - नगर के वार्ड 12 निवासी राम अवध शर्मा की मौत
11 जुलाई - को वार्ड नंबर 22 में एक व्यक्ति की मौत
14 जुलाई - एनएमसीएच में वार्ड नंबर 13 निवासी एक व्यक्ति की मौत
19 जुलाई - वार्ड नंबर 12 निवासी सदर अस्पताल के डाटा आपरेटर की मौत
20 जुलाई - चांद प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक के पिता की एनएमसीएच में मौत
24 जुलाई- भभुआ थाना में पदस्थापित एसआइ की मौत
25 जुलाई- कोरोना से सीवों गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत
26 जुलाई - कोरोना से मोहनियां के महिला की मौत
छह अगस्त - नुआंव के एक पंचायत के पैक्स अध्यक्ष की पटना में मौत
सात अगस्त - मोहनियां के युवक की मौत
25 अगस्त- कोरोना से वृद्ध की सदर अस्पताल से रेफर होने के दौरान मौत
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस