संवाद सहयोगी, मोहनियां: स्थानीय थाना क्षेत्र के भरखर गांव में सोमवार को शायर माता मंदिर के बगल में आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हुए। एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची मोहनियां पुलिस मामले को शांत करा कर कार्रवाई में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरखर गांव में पूरब तरफ शायर माता का मंदिर है। उसके बगल में सोमवार को अजा वर्ग के लोग टीन पर बनी डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने लगे। जिसे देख दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए। दोनों पक्ष में हुए विवाद ने हिसक रुप ले लिया। मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। घायलों में भरखर ग्राम निवासी मुन्ना राम के पुत्र बृजेश कुमार, सुचंद्र राम के पुत्र काशी कुमार, सुभाष राम के पुत्र कमलेश कुमार व हरिनारायण राम के पुत्र सूर्यकांत कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनियां पहुंचाया गया। गम्भीर रूप से घायल बृजेश कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है। मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही मोहनियां के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह पुलिस बल के साथ भरखर गांव पहुंचे। दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि भरखर गांव में शायर माता के मंदिर के बगल में अजा के लोगों द्वारा आंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई थी। जिसको लेकर विवाद हुआ। मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस