मुख्य बाजार में नहीं है शौचालय, पेयजल की व्यवस्था

मधेपुरा। मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में पेयजल, सार्वजनिक शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बाजार के जवाहर चौक, गांधी चौक, शास्त्री चौक, गुदड़ी बाजार, जेनरल हाट, विश्वकर्मा चौक, सुभाष चौक सहित अन्य मुख्य स्थलों पर शौचालय, मूत्रालय एवं शुद्ध पेयजल का अभाव है। वहीं कृषि उत्पादन बाजार समिति के मुख्य द्वार के समीप बने शौचालय की साफ-सफाई एवं मरम्मत नहीं होने उपयोग के लायक नहीं है। जेनरल हाट एवं थाना के समीप शौचालय लोगों का अतिक्रमण है। शौचालय की साफ-सफाई एवं मरम्मत कर उसे चालू करवाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार मांग की जा रही है। परंतु प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक इस क्षेत्र में कोई पहल नहीं की गई है। इस वजह से बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इसमें महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बाजार में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। बाजार में कई जगहों पर चापाकल की व्यवस्था तो है। लेकिन उक्त चापाकलों से लौहयुक्त पानी निकलने के कारण पीने लायक नहीं है। बाजार में मूलभूत समस्याओं के निदान को ले स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द पहल करने की मांग कर रहे हैं।

सितंबर में विभिन्न पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर यह भी पढ़ें
-
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार