कोरोना को लेकर जांच अभियान में जुर्माना

लखीसराय । सोमवार की शाम बीडीओ मनोज एवं चानन थानाधयक्ष वैभव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में स्थानीय मननपुर बाजार में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर मास्क को लेकर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 35 लोगों से 1,750 रुपये जुर्माना वसूल की गई। वहीं वाहन जांच अभियान में छह मोटरसाइकल को पुलिस ने जब्त किया है। थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि मननपुर बाजार के अलावा संग्रामपुर व मलिया मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान के दौरान बिना हेलमेट एवं कागजात के जब्त छह मोटरसाइकल से 5,500 रुपये जुर्माना वसूल करके छोड़ा गया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार