सितंबर में विभिन्न पंचायतों में लगाए जाएंगे शिविर

मधेपुरा। एक सितंबर से 30 सितंबर तक गम्हरिया, शंकरपुर, मधेपुरा, सिंहेश्वर एवं घैलाढ़ में राज्य सरकार के द्वारा संचालितबुनयिादी केंद्र के अंतर्गत फिजियोथेरेपी, मूक बधिर, श्रवण, नेत्र जांच एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को ले शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा लक्षित लाभार्थी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा पेंशन एवं सहायक उपकरण भी लाभार्थियों को दी जाएगी। उक्त बात की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया। सदर प्रखंड मधेपुरा के मदनपुर पंचायत में एक सितंबर, सुखासन में दो, मधुबन में तीन, मुरहो में चार सितंबर को शिविर लगाई जाएगी। शंकरपुर प्रखंड के सोनबर्षा में पांच, रायभीड़ में सात सितंबर को शिविर लगाई जाएगी। घैलाढ़ के भानटेकठी में आठ एवं रतनपुरा में नौ सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। सिंहेश्वर के सुखासन में दस, जजहट सबैला में 11, भवानीपुर में 12, ईटहरी गोहणी में 14, रूपैाली में 15, लालपुर सरोपट्टी में 16, एवं बेलाड़ी में 17 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। गम्हरिया के जीवछपुर में 18, गम्हरिया बस स्टैंड में 19, गम्हरिया भागवतचौक में 21, कोरियार तरावे में 23, चिकनी में 25 एवं औराहा एकपराहा में 27 सितंबर को शिविर आयेाजित होगी। इसके अलावे शंकरपुर के परसा में 28 एवं गिद्दा में 30 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार