इन टिप्स को फॉलो कर घर में भी रह सकते हैं स्टाइलिश

कोलकाता डेस्कः देश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अधिकांश कंपनियों ने इन दिनों अपने कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दी हुई है। ऐसे में सभी घर के अंदर ही हैं। बाहर कम से कम जाना हो रहा है तो ऐसे में क्या अब आप खुद को स्टाइलिश रखती हैं? या यह सोचकर खुद को नजरअंदाज कर देती हैं कि घर में ही तो रहना है, जाना कहां है, तो कैसे भी रह लेते हैं।

घर में सब आरामदायक कपड़ों के साथ एकदम कम्फर्टेबल रहना सभी पसंद करते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि कम्फर्ट के साथ-साथ आप स्टाइलिश भी लगें तो इसमें गलत क्या है? वैसे भी लॉकडाउन के समय बहुत-सी ऐसी लड़कियां हैं, जो घर से काम कर रही हैं। वहीं यदि घर में रहकर भी वे स्टाइलिश लग सकते हैं, तो इन टिप्स को अपनाइये-
मैक्सी ड्रेस- कॉटन मैक्सी ड्रेस जहां दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है, वहीं यह ड्रेस उतनी कम्फर्टेबल भी है। इसके साथ आप अपने बालों का बन बनाकर रखती हैं ताकि आप पूरी तरह से कम्फर्टेबल रह सकें। क्रॉसनॉट हेयर बैंड का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को भी स्टाइलिश लुक दे सकती हैं। इसकी मदद से आप अपने बालों का बन बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं या आप अपने बालों को खुला करना चाहती हैं और कम्फर्टेबल भी रहना चाहती हैं तो भी इस हेयर बैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कुर्ते के साथ बनाएं स्टाइल स्टेटमेंट- ढीले से कुर्ते के साथ आप ब्लू जींस का चयन कर सकती हैं। ढीले कुर्ते को जब आप पहनती हैं तो यह न केवल आरामदायक आपको महसूस करवाएगा, साथ भी आपको स्टाइलिश दिखने में आपकी बहुत मदद करेगा।
आप ऐसे कर्लर्स का इस्तेमाल करें, जो आपको खुशी देते हैं, जो आप पर बहुत सूट करते होंल जैसे लाल रंग का टॉप और इसके साथ सफेद पैंट। यह कॉम्बिनेशन आपको एकदम खुश कर देगा। इसके अलावा जो कर्लर आपको खुशी देते हैं, उनका चयन आप कर सकती हैं।

अन्य समाचार