अपडेट्स: एक बार फिर सुशांत के घर पहुंची सीबीआई, डीआरडीओ गेस्ट हाउस में रिया से पूछताछ जारी

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में आज सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) दोनों अपनी-अपनी जांच कर रही हैं. सीबीआई पूछताछ में शामिल होने के लिए रिया चक्रवर्ती DRDO ऑफिस पहुंच गई हैं. सुशांत के नौकर नीरज भी पहुंचे. दूसरी तरफ गोवा के होटल कारोबारी गौरव आर्य पूछताछ के लिए मुंबई के ईडी ऑफिस पहुंचे. उनसे ड्रग्स एंगल पर पूछताछ हो रही है.

कुशाल झावेरी और सुशांत सिंह राजपूत के बीच का वॉट्सऐप चैट सामने आया है इस चैट से पता चलता है कि सुशांत अपनी लाइफ और भविष्य को लेकर पॉजिटिव थे. 1 जून को सुशांत ने कुशाल को मेसेज किया था और लिखा था, 'कैसे हैं भाई? उम्मीद करता हूं कि आप हेल्दी और रॉकिंग होंगे. आपको मिस कर रहा हूं. जय शिव शंभू- सुशांत.'
फिर कुशाल ने 2 जून को सुशांत को रिप्लाई किया और लिखा, 'तुम्हें सुनकर अच्छा लग रहा है भाई, हेल्थ की तरफ से तो सब ठीक है, लेकिन स्ट्रगल तो हर किसी के लिए है, मैं अकेला नहीं. आशा है तुम्हारे साथ सब ठीक होगा.'
सुशांत ने इसके जवाब में लिखा था, 'मैं खुद पर आध्यात्मिक तौर पर काम कर रहा हूं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. जब कभी अपने बारे में सोचने के लिए बैठता हूं तो हमारे साथ बिताए उन गोल्डन दिनों को बहुत मिस करता हूं, वो कितने बेशकीमती थे. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि जो काम हमने साथ किए, वे ऐसे हैं जिनपर हमें गर्व करना चाहिए और इसे आगे बढ़ाने की राह तलाश करनी चाहिए ताकि हम हमेशा साथ रहें. प्लीज, सिड को भी मेरा प्यार देना और उससे भी कहना मैं उसे बहुत मिस करता हूं ढेर सारा प्यार.
सुशांत के घर फिर पहुंची सीबीआई
सुशांत मामले की सीबीआई मुंबई में लगातार जांच कर रही है और इसी कड़ी में आज सीबीआई ने एक बार फिर सुशांत के बांद्रा स्तिथ घर माउंट ब्लेंक पर पहुंची. सीबीआई की टीम यहां 2 से 3 घंटे रुकी. वहीं दूसरी ओर आज रिया से चौथे दिन डीआरडीओ गेस्ट हाउस मे पूछताछ चल रही है. सीबीआई इस वक्त ड्रग एंगल को भी खंगाल रही है और जानने की कोशिश में है कि और कौन-कौन इन सबसे में शामिल है?
आर्थिक स्थिति की बात पर भावुक हो गए थे सुशांत: सैमुअल मिरांडा
सीबीआई पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने अहम बात कही है. वह बोले कि नवंबर महीने में सुशांत सिंह राजपूत खार इलाके के एक अस्पताल में कुछ दिनों के लिए एडमिट थे. इसके बाद वे डिस्चार्ज होकर वॉटरस्टोन होटल में कुछ दिन रहे जहां उनसे मिलने उनकी तीनों बहनें आई थीं. नीतू, प्रियंका और मीतू. इन्होंने सुशांत से जब उनकी फाइनैंशल स्थिति और पैसों के बारे में पूछा तो सुशांत भावुक हो गए थे.
दीपेश सावंत की वॉट्सऐप चैट आई सामने
सुशांत केस में उनके घर काम करनेवाले दीपेश सावंत की एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है. खास बात ये है कि ये चैट 14 जून की 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट की है. इस चैट में दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे SSR ने फ्लिप कार्ड डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है. ये मेसेज सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर आया. इसके बाद 2 बजकर 48 मिनट यानी सुशांत की मौत के बाद वो शख्स दीपेश को लिखता है भाई सेफ हैं या नहीं. हां या ना में जवाब दो, आपको कोई हेल्प चाहिए तो फोन करना हम बाहर हैं, अगर आपको कोई जरूरत लगे तो बताना हम 5 मिनट में आ जाएंगे.
उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थी, जिसमें उसने सुशांत के लिखा था कि भाई फ्लिपकार्ट आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नम्बर दूं. तो सुशांत रिप्लाई करते हैं कि दीपेश मेरे साथ हैं.
अब इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही है, जानने की कोशिश की जा रही है कि ये शख्स कौन है और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मेसेज दीपेश को किए उसके मयाने क्या हैं?
ईडी ऑफिस पहुंचे गौरव आर्य
गोवा के होटल मालिक गौरव आर्य जांच में हिस्सा लेने के लिए मुंबई के ईडी ऑफिस पहुंचे. वह अपने वकील को भी साथ लाए हैं. ईडी ने उन्हें पिछले 5 साल की आईटीआर के साथ बुलाया है. गौरव से तीन अन्य ड्रग्स व्यापारियों के बारे में पूछताछ होगी. यहां ईडी रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स कनेक्शन के साथ-साथ बड़े पैमाने पर भी इसके लिंक की जांच करना चाहता है.
पढ़ें - रिया चक्रवर्ती के ड्रग्स लिंक पर आज गौरव आर्य से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती सीबीआई जांच में हिस्सा लेने के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं. उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी साथ हैं सुशांत के नौकर नीरज पहुंच चुके हैं. वहीं आज सीबीआई ने श्रुति मोदी जो कि रिया की बिजनेस मैनेजर हैं उनको पूछताछ के लिए समन किया है. वह करीब एक घंटे बाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी.
पढ़ें - सुशांत सिंह राजपूत केस में रविवार को क्या-क्या हुआ पढ़ें

- ANI (@ANI) August 31, 2020

अन्य समाचार