मलाइका और अमृता ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया ओणम का त्योहार, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

New Delhi: देशभर में ओणम के त्योहार की धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है. ये त्योहार 10 दिनों तक चलता है. 22 अगस्त से शुरू हुआ ये त्योहार 2 सितंबर तक चलेगा. इस त्योहार को केरल में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. ओणम को खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है. तो वहीं बॉलीवुड में भी कई ऐसे स्टार है जो इस त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाते हैं.

Our table is set ?... and finally after over 5 months we all together at my parents home n on this very auspicious day of Onam... thank u mom @joycearora for this lovely spread ??? Onam Sadya..#avial #erissery #pulissery #kootucurry #olan #sambar #velarikkapachadi #muttaikosethoran #vazhakaimezhukkapurati #mattachoru #nei #sambaram #injipuli #narangaachar #pappadam #paladapayasam #adapradhaman
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on Aug 30, 2020 at 3:08am PDT

हाल ही में मलाइका अरोड़ा भी अपने परिवार के साथ ओणम सेलिब्रेट करती नजर आई. बता दें कि मलाइका और अमृता 5 महीनों के बाद अपनी मां से मिली हैं, जिसके बाद पूरा परिवार एक साथ ओणम का त्योहार सेलिब्रेट करते नजर आए हैं. इतना ही नहीं मलाइका ने इस खास मौके की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर की है.
Onam - What a glorious day for the family to meet up at home, that too after nearly 5 months. How I have missed these family meals. Normally my home is full of people - my family and dear friends. Missing my dear friends today . . I am having the Onam Sadya at my home after 2 years. In the interim, my grand children have grown older and are now really gettin g to understand the meaning of the festival. Eating on a banana leaf was a novel experience for them. The young one had loads of questions on why they were going to eat this way. They were going goggle eyed, as the various dishes were served one by one on the leaf. . . My Onam Sadya: Upp / Inji Puli / Kannimanga Achar / Manga Achar / Vadukapuli Naranga Achar / Chamanthi / Moru Mulaku / Kaya Varathatu/ Sharkara Varatti / Pappadum / Nendran Pazham / Sambaram / Matta Choru / Sambar / Nei / Olan / Puliserry/ Avial / Matanga Eriserry / Velarrika Pachadi / Muttaikose Thoran / Vazhakai Mezhukkapuratti / Kootu Curry / Palada Payasam / Ada Pradhaman . . My prayers for all of you, and may you and your loved ones be safe and healthy . . #onam #onamsadya #kerala #keralacuisine #godsowncountry #festival #family #familymeals #joysofcooking #joycearora
A post shared by Joyce Arora (@joycearora) on Aug 30, 2020 at 3:52am PDT

इन तस्वीरों में मलाइका के साथ उनकी मां जेसी पॉलीकार्प, बहन अमृता अरोड़ा, जीजा शकील और उनके बच्चे केले के पत्तों पर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि मलाइका की मां ने 2 साल बाद ङर में इस त्योहार को सेलिब्रेट किया है. इस खास मौके पर उप्पल, इनजी पुली, कनिमंगाअचर, मंगा अचर, वडुकापुलीनारंगाअचर, चमनथी, मोरमुमुलाकु, काया वररथतु सहित कुल मिलाकर 25 तरह के व्यंजन मलाइका की मां ने बेटियों, दामाद और नातियों के लिए बनाए. इतना ही नही खाने की पूरी लिस्ट मलाइका की मां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

अन्य समाचार