नई दिल्ली : शिबानी ने अपने करियर की शुरुआत अमेरिकी टेलीविजन में बतौर एंकर के रुप की थी। भारत में उन्होंने मॉडलिंग की हैं। शिबानी बी टाउन में अपने फैशनेबल लुक और खास ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं।अक्सर इंटरनेट पर शिबानी का बोल्ड और ग्लैमरस लुक वायरल रहता हैं। शिबानी के फैंस उनके फैशनेबल लुक को काफी पसंद करते हैं। चलिए उनके जन्मदिन पर देखते हैं उनका ग्लैमरस लुक।शिबानी का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ था। शिबानी का पूर बचपन ऑस्ट्रेलिया में बीता है। शिबानी की संगीत का काफी शौक है । शिबानी का एक म्यूजिक बैंड भी हैं। शिबानी के इस स्टाइलिश आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का स्लिट गाउन पहना हुआ हैं। ब्लैक कलर के स्लिट गाउन के साथ उन्होंने ब्लैक हाई हील्स पहनी हुई हैं। ब्लैक आउटफिट के साथ उन्होंने लाइट मेकअप कैरी किया हुआ हैं।
आप भी स्टाइलिश और खूबसूरत लुक के लिए उनके इस लुक को फॉलो कर सकती हैं।शिबानी दांडेकर अपनी खूबसूरती का जलवा कई फिल्मों में भी दिखा चुकी हैं। शिबानी सुल्तान, शानदार, भावेश जोशी समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। उनके इस क्लासी और बोल्ड लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का पैंटसूट पहना हुआ हैं। उन्होंने हाई वेस्ट पैंट के साथ क्रॉप टॉप पहना हुआ हैं। क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने ब्लैक कोट कैरी किया हुआ है। उन्होंने इस आउटफिट के साथ लेयर्ड ज्वैलरी पहनी हुई हैं। उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकि आई लाइनर लगया हुआ हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने लाइट पिंक लिपस्टिक लगाई हुई है। वेवी हेयर में शिबानी दांडेकर गजब की खूबसूरत लग रही हैं।शिबानी दांडेकर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं।अक्सर इंटरनेट पर वह फरहान के साथ अपनी खूबसूरत फोटो शेयर करती रहती हैं। फरहान खान भी शिबानी की खूबसूरती के दीवाने हैं। शिबानी के इस लुक को ही देख लीजिए, ब्लू और ब्लैक स्लिट ड्रेस में शिबानी गजब की बोल्ड और हॉट लग रही है। स्लिट ड्रेस के साथ वेवी हेयर में वह अप्सरा लग रही हैं। उनके मेकअप की बात करें तो उन्होंने स्मोकि आई मेकअप कैरी किया हुआ हैं। इसके साथ उन्होंने न्यूड लिपस्टिक लगाई हुई हैं। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हाई हील्स पहनी है।शिबानी दांडेकर अपनी खूबसूरती का जलवा आइटम नंबर में भी दिखा चुकी हैं।
वह फिल्म टाइमपास के आइटम नंबर हाय पोली सजुक तुपटली में नजर आ चुकी हैं। मराठी फिल्म का ये आइटम नंबर हिट रहा हैं। शिबानी ऑन स्क्रिन और ऑफ स्क्रिन अपने लुक और स्टाइलिश से फैंस का दिल जीत लेती हैं। शिबानी के इस फ्लोरल लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लू और येलो फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने बन बनाया हुआ है। फूल स्लीव फ्लोरल ड्रेस के साथ उन्होंने स्मोकि आईमेकअप और लाइट लिपस्टिक लगाई हुई हैं। शिबानी का ये लुक बहुत ही खूबसूरत लग रहा हैं।