LIVE SUSHANT SINGH CASE: : आज फिर चौथी बार रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर रही हैं पूछताछRelated Story

LIVE SUSHANT SINGH CASE: : आज फिर चौथी बार रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कर रही हैं पूछताछ

दो महीने बीत जाने के बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में इन दिनों सीबीआई की जांच तेज हो रही है। हर कोई सुशांत सिंह राजपूत के निधन की सच्चाई जानना चाहता है और हर कोई एक्टर को इंसाफ दिलवाना चाहता है। ऐसे में सीबीआई आज लगातार चौथे दिन रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। वो अपने भाई शौविक के साथ DRDO गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज, स्टाफ केशव और रजत मेवाती से भी सवाल पूछे जा रहे हैं।

रिया के चौथे दिन की पूछताछ शुरू। अब तक रिया के साथ साथ डीआरडीओ ऑफिस में सिद्धार्थ, रजत मेवाती और नीरज मौजूद।
A post shared by E24 Bollywood (@e24official) on Aug 30, 2020 at 11:24pm PDT

सुशांत सिंह राजपूत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी DRDO गेस्ट हाउस पहुंची। DRDO गेस्ट हाउस में कुक नीरज और रिया चक्रवर्ती से सीबीआई की पहले से पूछताछ चल रही है।
आज सीबीआई की टीम सुशांत की बहन मीतू के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है।
इस केस में पिछले तीन दिनों से रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की गई। शुक्रवार को रिया से करीब 10 घंटे पूछताछ हुई, जबकि शनिवार को 7 घंटे तक पूछताछ हुई और वहीं रविवार को करीब 9 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की।
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) लगातार सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए समर्थन मांग रही हैं।

Related Story

अन्य समाचार