Coronavirus Live: गृहमंत्री अमित शाह हुए डिस्चार्ज, कोविड लक्षणों के बाद एम्स में हुए थे भर्ती

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के मामले भारत (India) समेत दुनिया (World) भर में बढ़ते ही जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में कोरोनावायरस के 78,761 मामले सामने आए हैं, इस दौरान 948 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 35 लाख से ज़्यादा हो गया है.

देश में कोविड 19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,42,734 हो गई है, जिसमें 7,65,302 एक्टिव केस हैं, जबकि 27,13,934 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में कोरोनावायरस से 63,498 लोगों की मौत हुई है..
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2 करोड़ 51 लाख के पार (25,127,297) हो गई है. जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 8 लाख 44 हज़ार (844,695) से ज़्यादा है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:

अन्य समाचार