आरा। भोजपुर पुलिस अवैध हथियारों की बरामदगी के प्रयास में लगी हुई है। एसपी हरकिशोर राय के निर्देशन में डीआईयू की टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। जिनसे गहन पूछताछ चल रही है। पूछताछ के दौरान पुलिस को अवैध हथियार की भनक लगी है। इस कड़ी में पुलिस ने रविवार को आरा शहर के रामनगर, चंदवा व आरा मुफस्सिल सहित अन्य इलाके में भी सघन छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को अच्छी सफलता मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। आपको बताते चलें कि भोजपुर एसपी हर किशोर राय के योगदान देने के बाद से ही अवैध शराब एवं हथियारों की बरामदगी को लेकर लगातार दबिश चल रही है। कोईलवर, आरा नवादा, गड़हनी, तरारी एवं सिन्हा इलाके से अवैध हथियारों की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस कड़ी में डीआईयू की टीम भी गोपनीय सूत्रों के आधार पर अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है। सोमवार तक बेहतर परिणाम मिलने की संभावना जतायी जा रही है। रविवार को हुई छापेमारी को लेकर देर शाम तक खलबली मची रही।
झपट्टा मार गिरोह का पर्दाफाश करने में लगी पुलिस, दो हिरासत में यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस