मधेपुरा। ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के कार्यालय में रविवार को विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगमी आंदोलन की रूप रेखा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद ने छात्र नेताओं से कहा कि कोरोना महामारी काल में देश की संपत्ति को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रहे केंद्र सरकार के खिलाफ अब युवाओं आगे आना होगा। आज देश मे महात्मा गांधी, अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बीपी मंडल के विचारों को दबा कर शोषित, वंचित व पिछड़ों का हक छीनकर चंद पूंजीपतियों को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है। राष्ट्रीय महासचिव ई. मुरारी ने कहा कि आप सभी अगर अभी भी नहीं जगे तो आने वाले पीढ़ी आप से पूछेंगे कि जब देश कुछ चंद पूंजीपतियों के हाथों में जा रहा था तो आपलोग क्या कर रहे थे। प्रदेश उपाध्यक्ष ई. अंशु यादव ने कहा कि जिसने गरीबों की आवाज बनकर गरीबों को आरक्षण दिलाने के लिए इतनी संघर्ष किए। उनके अपने ही आरक्षण विरोधी लोगों के साथ मिलकर आरक्षण को खत्म करना चाह रही है। इसलिए हमलोगों को जगने की जरूरत है। मौके पर कमेटी के सदस्य अमोद आनंद, प्रदेश उपाध्यक्ष उदय मंडल, देवीलाल यादव, सोनित राज, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, मु.मुशाहिद, मु.अदालत, गोल्डी यादव, शिवम राज, दर्शन राज, सन्नी कुमार, कुंदन कुमार, पुष्पक कुमार, शैलेंद्र कुमार, गौरव कुमार, प्रमोद शर्मा, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।
जिले के चार अंचलों में जल्द शुरू होगा जमीन का सर्वे : सीओ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस