आरा। भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना पुलिस की पुलिस झपट्टा मार गिरोह का पर्दाफाश करने में लगी हुई है। इसके लिए बड़हरा एवं कृष्णागढ़ थाना इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है। छीने गए मोबाइलों को भी पुलिस बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है। इसके लिए एसपी हर किशोर राय एवं सदर एसडीपीओ पंकज रावत के निर्देशन में छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा कि पिछले महीने न्यू पुलिस लाइन रोड इलाके से बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह के सदस्यों ने झपट्टा मारकर एक जवान के पास से मोबाइल छीन लिया था। जिसे लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस दौरान तकनीकी सूत्र के आधार पर पुलिस कांड के उछ्वेदन के करीब पहुंच गई है। इस सिलसिले में पुलिस दो संदिग्धों को उठाकर गहराई से पूछताछ कर रही है। गिरोह का कनेक्शन बड़हरा के बबुरा एवं कृष्णागढ़ थाना के बभनगांवा से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक रोज पहले कृष्णागढ़ थाना के बभनगांवा गांव में छापेमारी करने गई हुई थी। जहां, छापेमारी के दौरान झपट्टा मार गिरोह से पुलिस की हल्की झड़प भी हुई थी। बदमाशों ने क्रास मोबाइल के जवानों के पास से सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने बदमाशों के मंसूबे का विफल कर दिया था। लेकिन, भुअर उर्फ बिक्कू एवं विशाल नामक दो संदिग्ध भाग निकले थे।
------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस