आरा। भोजपुर जिला मुख्यालय अंतर्गत आरा शहर में रविवार को मात्र एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिससे शहरवासी काफी राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि इधर कोरोना जांच कराने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। रविवार को सांस्कृतिक भवन स्थित सैपल संग्रह केंद्र पर कुल 17 सैंपल लिए गए, जिसमें रैपिड टेस्ट के तहत मात्र एक पॉजिटिव पाया गया। फिर भी 15 सैपल वीटीएम टेस्ट के लिए एम्स, पटना भेजा गया है। वहीं पॉजिटिव पाए गए नए कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए गोढ़ना रोड, आरा स्थित आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर भेजा गया है। इससे पहले यहां शनिवार और शुक्रवार को दो-दो तथा गुरूवार और बुधवार को एक-एक केस पॉजिटिव पाए गए थे। जबकि मंगलवार को यहां तीन केस पॉजिटिव पाए गए थे।
भोजपुर में फिर मिले 79 नए कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस