रोहतास। सीआरपीएफ 47 वीं बटालियन के तियराकला कैंप द्वारा हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर शनिवार की शाम वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई । उद्घाटन सहायक समादेष्टा सुभाषचंद्र झा एवं चुटिया थानाध्यक्ष श्रीराम चौबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
सहायक समादेष्टा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीआरपीएफ द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिन पर वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इनके जन्मदिन को देश खेल दिवस के रूप में मनाता है । कहा कि खेल से व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। आपस में भाईचारा एवं प्रेम भी बना रहता है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम किया गया है। मैच सीआरपीएफ वालीबॉल टीम बनाम चुटिया की टीम के बीच खेला गया, जिसमें सीआरपीएफ की टीम ने चुटिया को लगातार दो गेम से हरा जीत दर्ज की। दोनों टीम के कप्तान को सहायक समादेष्टा एवं थानाध्यक्ष द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम के कप्तान को शील्ड के साथ नकद राशि भी दी गई। मौके पर यदुनाथपुर थानाध्यक्ष शंभू सिंह के अलावा चुटिया एवं तियरा के ग्रामीण व सीआरपीएफ जवान मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस