आरा। आरा-सासाराम रेलखंड पर सवारी गाड़ी चलाने की मांग रेलवे संघर्ष समिति चरपोखरी के अध्यक्ष पूर्व मुखिया विजय बहादुर सिंह ने की है। वहीं संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण रेलवे परिचालन ठप होने से यात्रियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है। सवारी गाड़ी एवं बस मालिक द्वारा मनमाना भाड़ा की वसूली की जा रही है। जिसके कारण आरा-सासाराम, पटना-बिक्रमगंज जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रेल सेवा चालू किए जाने से रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। संघर्ष समिति के सदस्य रमन सिंह, मुनमुन, पप्पू सिंह आदि ने भी आरा-सासाराम ट्रेन सेवा शुरू कराने की मांग की है।
पुलिस पर हमले में दो आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस