संवाद सूत्र, चेनारी: रोहतास। थाना क्षेत्र के सदोखर गांव के बांस तालाब के समीप चेनारी-सदोखर पथ पर रविवार की सुबह बाइक की टक्कर से एक सेवानिवृत अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। मृतक परमेश्वर सिंह 62 वर्ष सदोखर गांव के ही निवासी थे। वहीं घायल 18 वर्षीय गुलशन कुमार इसी गांव के संजीत कुमार सिंह का पुत्र बताया जाता है। खेत घूमने निकले कुछ किसानों ने घटना की जानकारी तत्काल स्वजनों दी। स्वजन दोनों को इलाज के लिए चेनारी के एक निजी अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने परमेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुलशन को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को सदर असपताल में पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में चुटिया को हरा सीआरपीएफ की टीम विजयी यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार परमेश्वर सिंह झारखंड के उद्योग विभाग में उद्योग विस्तार पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत होने के बाद अपने घर ही रह रहे थे। आल सुबह में वे मॉर्निंग वॉक करने घर से निकले थे। उनके साथ गांव के ही गुलशन कुमार समेत एक अन्य युवक भी टहल रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रहा तुर्की गांव का एक नौसिखुआ बाइक सवार ने पीछे से दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्वजन घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए चेनारी के एक निजी अस्पताल ले आए, जहां चिकित्सक ने परमेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गुलशन को प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया है। घटना के बाद बाइक सवार वाहन लेकर भाग निकला। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में स्वजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस