एक अनोखी झील जिसमें बसता है जंगल,जानिए

हमारी दुनिया बहुत से रोचक तथ्यो से भरी हुई है जो कि बेहद ही अजीबो गरीबो है दुनिया में कुछ जगह तो एसी है जिनके बारें में सोचकर भी यकीन नही हो पाता है वे बेहद ही अनोखी होती है बात करे झीलो के बारें में दुनिया भर में इतनी सारी झील है जो कि अपनी अपनी अलग पहचान रखती है

परन्तु आज हम आप को एक ऐसी झील के बारें में बताने जा रहे है जिसमें बसता है जगल तो आइऐ जानते है इस अनोखी झील के बारें में। हम बात कर रहे है कजास्तान कि लेक कैंडी झील जो कि बेहद ही रोचक है इस झील कि खास बात ये है कि पानी के अन्दर पुरा जगल बसा हुआ है
यहा पर पानी के अन्दर से पेड निकलते है वो भी उलटे दिखाई पडते है। कहा जाता है कि साल 1911 में इस इलाके में भयकर भुकंप आया था जिससे पुरा इलाका ही उथल पुथल हो गया था और पानी में बह गया था और यहा पर जो जगल था वो भी पानी में डुब गया जिससे इस अनोखी झील का निर्माण हुआ था जो दुनिया में एक अजुबा बनी हुई है।
इस ​झील का पानी भी बेहद ही ठण्डा होता है यहा का नजारा भी बहुत ही खुबसुरत है यहा इस झील को देखने के लिए लोग काफी दुर दुर से आते है और यह झील पर्यटको के लिए एक अजुबा बनी हुई है इस झील से निकले पेड लोगो को हैरानी में डाल देते है।

अन्य समाचार