गर्मियों में इंसान को ही नहीं बल्कि भगवान को भी आते है पसीने,इन मंदिरों में पसीनों से तर हो जाती है प्रतिमाएं

हमारी दुनिया बहुत से अद्वभुत रहस्यो से भरी हुई है जो कि बेहद ही अलग है कुछ रहस्य तो ऐसे है जो हमे हैरानी में डाल देते है बात करे मंदिरो कि तो दुनिया में बहुत से रहस्यमयी मंदिर है जिनके बारें में आज तक कोई भी नही जान पाया है

उनके मंदिरो के बारें में बहुत से वैज्ञानिको ने जानने कि कोशिश कि परन्तु उनकी कोशिश सफल नही हो पााए। परन्तु आज हम ऐसे मदिर के बारें में बताने जा रहे है जिनकी मुर्तियो से निकलता है पसीना तो आइऐ जानते है इन खास मंदिर का रहस्य। सिक्कल सिंगारवेलावर मंदिर जो कि तमिलनाडु में कार्तिकेय मुरुगा में स्थित है
यहा के बारें में बताया जाता है कि हर साल अक्टूबर से नवंबर के बीच में एक उत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमे भगवान सुब्रमण्य कि मुर्ति को बेहद ही अलग बताया है कहा जाता है कि इस भगवान सुब्रमण्य कि मुर्ति से प​सीना निकलता है यह आयोजन राक्षस सुरापदमन पर जीत की खुशी में मनाया।
हम बात कर रहे है भलेई माता के मंदिर कि जो कि एक ऐसा ही मंदिर है यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मिलता है यह मंदिर कई साल पुराना है देवी भद्रकाली को समर्पित है इस मंदिर में भी एक रहस्य का खुलासा हुआ है यहा के पुजारी का कहना है कि भलेई माता कि मुर्ति से पसीना निकलने का रहस्य सामने आया है
इस मुर्ति के बारें में कहा जाता है कि यहा मुर्ति से जिस भी समय पसीना निकलता है उस समय जो भी मनोकामना मागी जाऐ वो पुरी हो जाती है।

अन्य समाचार