पृथ्वी की सबसे गुप्त जगह जहां किसी को जाने की अनुमति नहीं है, जानिए क्या वजह है

अमेरिका के संयुक्त राज्य (यू एस ए), जिसे सामान्यतः संयुक्त राज्य (यू एस) या अमेरिका कहा जाता हैं, उत्तरी अमेरिका में स्थित एक देश हैं, अमेरिका ये वो जगह है जहां पर अमेरिका के सोने चांदी के भण्डार US BUIIION DEPOSITORY जो कि फोर्ट क्नॉक्स के अंदर स्थित है।यहाँ पर किसी भी आम नागरिक को अंदर जाने कि अनुमति नहीं है।इस बात का सबूत है कि 1974 में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य के प्रवेश को छोड़कर कोई भी गैर सैन्य व्यक्ति ने यहाँ पर प्रवेश नहीं किया है। दुनिया के सारे सोने का 2.5% सोना इस भण्डार में रखा है ,इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि कितना सोना होगा।यह लगभग 5000 टन या 50 लाख किलो वजन का सोना है।इसकी कीमत 18000 करोड़ डॉलर या 1260000 करोड़ रूपये है।

इस सोने की सुरक्षा के लिए कड़े चाक चौबंद किए गए है जिसके लिए मोटी दीवारें जिनमें करंट दौड़ते रहते है,वीडियो कैमरे और बेहतीन सुरक्षा गार्ड ।

अन्य समाचार