इरफान के बेटे ने संजू बाबा के लिए की रिक्वेस्ट, बताया- सबसे पहले मदद के लिए वो ही आए थे आगे

संजू बाबा की कैंसर की खबर सुनने के बाद फैंस तो उनके लिए दुआएं कर ही रहे हैं साथ ही उनके परिवार वाले भी यही दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं ऐसे में मीडिया उनकी हेल्थ से जुड़ी अपडेट्स लोगों को दे रही हैं लेकिन अब इसी बीच इरफान खान के बेटे बाबिल ने संजय दत्त के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है साथ ही बाबिल ने संजय दत्त से जुड़ा एक सिक्रेट भी लोगों के साथ शेयर किया।


परिवार को प्लीज स्पेस दें
इरफान खान के बेटे बाबिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट की शुरूआत में बाबिल ने लिखा,' राइटर्स सोचते होंगे कि लिखना कैसे शुरू करूं लेकिन मैं राइटर नहीं हूं, इसलिए... मेरा पत्रकारों और लोगों से विनम्र निवेदन है कि कयास न लगाएं। मुझे पता है कि ये आपका काम है लेकिन मुझे ये भी पता है कि हमारी आत्मा में एक मानवता का भाव भी होता है। इसलिए संजू भाई और उनके परिवार को स्पेस दें।'
बाबिल ने खोला संजू बाबा का सिक्रेट
अपनी पोस्ट में बाबिल ने आगे लिखा,' यहां एक सीक्रेट बताना चाहता हूं, जब बाबा को कैंसर का पता चला था, संजू भाई उन पहले लोगों में से थे जो हर तरह से मदद करने के लिए आगे आए थे। बाबा के गुजरने के बाद, फिर से संजू भाई उन पहले लोगों में से थे जो सपोर्ट बनकर खड़े हुए। मैं प्रार्थना करता हूं, कृपया उन्हें मीडिया की घबराहट के बिना इससे लड़ने दीजिए।'
Writers must wonder ‘how do I start’, but I am not a writer so here it is; I humbly request journalists and human curiosity to ease on the speculation, the details. I know that’s your job but I also know that a sense of humanity persists in our soul, so give Sanju bhai and his family the existential space they need. Here’s a secret; Sanju Bhai was one of the first people to offer help in all and every way when my father was diagnosed, after Baba passed, Sanju bhai was again one of the very first few people that held a pillar for support. Please; I beg you, let him fight this without anxiety of media, you must remember we’re talking bout Sanju baba here, he is a tiger, a fighter, the past doesn’t define you but it sure does evolve you and I know this will be over with Sanju Baba smashing hits again.
A post shared by Babil (@babil.i.k) on Aug 19, 2020 at 4:59pm PDT

वह फाइटर हैं: बाबिल
बाबिल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा ,' आपको याद रखना चाहिए कि हम यहां संजू बाबा की बात कर रहे हैं, वह टाइगर हैं, एक फाइटर हैं, पास्ट आपको परिभाषित नहीं करता लेकिन यह आपको निखारता है और मैं जानता हूं कि ये भी बीत जाएगा और संजू बाबा फिर से हिट्स दे रहे होंगे।'
फैंस कर रहे कमेंट
बाबिल द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।

अन्य समाचार