आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि लोग वर्कआउट के वक्त अपनी स्किन का ध्यान रखते हैं, लेकिन बालों की रख-रखाव नहीं कर पाते हैं। इससे बालों को हानी पहुंचती है। खासकर बारीश के मौसम में वर्कआउट के दौरान बालों का स्पेशल ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको नहीं पता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारें में-
हेयर स्प्रे का उपयोग करेंजिम जाने से पहले हेयर स्प्रे का उपयोग करें। इससे आपको यह फायदा मिलेगा कि आपके बाल गीले नहीं हो पाएंगे, क्योंकि हेयर स्प्रे पसीने को सोखने का काम करेगा। हेयर कारागार का प्रयोग करें आप चाहे तो हेयर कारागार का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके प्रयोग से आपके बाल सेट रहेंगे व पसीने की वजह से बालों को चिपकने नहीं देंगे।
स्वेट हेडबैंड का भी प्रयोग कर सकते हैंअक्सर आपने टेनिस क्रिकेट व फुटबॉल के प्लेयर्स को स्वेट हेडबैंड प्रयोग करते देखा होगा। दरअसल इससे पसीना कम आता है व अगर आता भी है तो स्वेट हेडबैंड पसीने को सोख लेता है।
बालों को तुरंत न धोएंएक्सरसाइज के बाद फ़ौरन बालों को न धोएं। इससे बाल वीक हो सकते हैं। इसके लिए आप कुछ समय तक इंतज़ार करना होगा। जब बाल सुख जाएं, तो फिर बालों को अच्छे से धो लें। हमेशा अभ्यास के बाद बालों को धोने के लिए ड्राई शैम्पू का प्रयोग करें।
रोजाना बालों में शैंपू न लगाएंहर रोज अपने बालों में शैंपू का उपयोग नहीं करना चाहिए। इससे बालों को हानी पहुंचती है। इसके लिए 1 दिन छोड़कर अथवा सप्ताह में 2 दिन शैंपू का उपयोग करें। जबकि बाकी दिनों में साफ पानी से बालों को धो लें।