Lata Mangeshkar की बिल्डिंग को बीएमसी ने किया सील, जानिए क्या है पूरा मामला
कोरोना वायरस अभी भी देशभर में आग की तरह फैल रहा है। कोरोना का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे है। यहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच बीएमसी ने लता मंगेशकर की बिल्डिंग भवन-प्रभुकुंज को सील कर दिया है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शनिवार को कोविड-19 महामारी के बीच एहतियात के तौर पर सील कर दिया। सील करने का कारण यह है कि यहां बिल्डिंग में रहने वालों लोगों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। एहतियातन बीएमसी ने ये फैसला लिया कि बिल्डिंग को सील कर दिया जाए। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के परिवार को लेकर कई तरह की अफवाह भी फैल रही है।
ऐसे में लता मंगेशकर के परिवार का एक बयान जारी किया है। बयान में लिखा गया है "शाम से कॉल की भरमार लग गई है, जिसमें पूछा जा रहा है कि क्या प्रभुकुंज को सील कर दिया गया है। जैसा की हम घर और बिल्डिंग में वरिष्ठ नागरिक हैं, जिसके मद्देनजर एहतियात के तौर पर बीएमसी ने बिल्डिंग सील कर दिया है। हमे इस समय अतिरिक्त सावधानी बरतना होगा, खासतौर से इस बार गणेश उत्सव को घरों में साधारण तरीके से व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करके मनाएं।"
बयान में आगे लिखा, "कृपया हमारे परिवार के सदस्यों पर स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी बात पर रिएक्ट न करें। हम समाज में एकता बनाते हुए एक दूसरे का अच्छी तरह से देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करें, खासतौर से सभी वरिष्ठ नागरिकों का और बिल्डिंग के अन्य लोगों का देखभाल करें। भगवान की कृपा और इतने सारे लोगों की शुभकामना से परिवार सुरक्षित है।" बदा दें कि सिंगर लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे शुरुआत से ही कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सचेत रहने के लिए कह रही हैं और सभी की सलामती की दुआ कर रही हैं। वैसे लता के करोड़ों चाहनेवालों के लिए ये खुशखबरी है कि दिग्गज सिंगर कोरोना से सेफ हैं।
Related Story