आरा। नवादा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज- जगदेवनगर के समीप से पुलिस ने चोरी के चावल लदे एक ऑटो को जब्त कर तीन बदमाशों को धर दबोचा । जबकि, एक भाग निकला। इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बताया जा रहा कि एसपी हर किशोर राय को गुप्त सूचना मिली कि बाजार समिति गोदाम स्थित एफसीआइ गोदाम से चावल चुराकर ले जाया जा रहा है । जिसके आधार पर टीम गठित कर छापेमारी की गई । टीम ने ओवरब्रिज-जगदेवनगर के बीच चावल लदे ऑटो को जब्त कर लिया। तलाशी के दौरान सात बोरा चोरी का चावल बरामद किया गया । साथ ही अनाईठ निवासी अजीत कुमार तथा धरहरा निवासी राहुल कुमार व बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसे लेकर एफआइआर दर्ज किया गया है । मालूम हो कि इससे पूर्व भी दो बार नवादा थाना पुलिस ने चोरी के चावल लदे दो ऑटो को जब्त कर गिरोह से जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार किया था। बावजूद गोदाम से सरकारी चावल चुराने का धंधा लगातार चल रहा है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस