सीआरपीएफ की छापेमारी में शराब भट्ठी ध्वस्त

रोहतास। यदुनाथपुर सहायक थाना के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित लंगर खोह में एसपी दुर्गेश कुमार के निर्देश पर नक्सलियों की टोह में सीआरपीएफ ने छापेमारी की। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट सुभाषचंद्र झा के नेतृत्व में शराब भट्ठी का भंडाफोड़ कर ध्वस्त किया गया। बताया कि यूपी सीमा पर नक्सलियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की जा रही छापेमारी के दौरान लंगरखोह में जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। सघन धुआं को देख पुलिस पहुंची तो, शराब बनाने में लगे लोग जंगल के रास्ते भाग खड़े हुए। जवानों ने वहां से बरामद करीब पांच क्विटल जावा महुआ को नष्ट कर दिया।


बताते चलें कि सीआरपीएफ ने पूर्व में भी जंगल में कई शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है। छापामारी में राकेश कुमार समेत सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार