Rhea Chakraborty से आज की पूछताछ खत्म, करीब 7 घंटे तक CBI ने किए सवाल
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से आज CBI की टीम ने लगातार 7 घंटे तक पूछताछ की। अभी अभी रिया चक्रवर्ती को DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकलते देखा गया है। कल जहां CBI ने 10 घंटे रिया से बात की थी वहीं आज 7 घंटे तक पूछताछ की गई है। इस तरह रिया चक्रवर्ती से कुल मिलाकर 17 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है। ऐसे बताया जा रहा है कि आज CBI ने रिया से उनकी ड्रग्स को लेकर हुई चैट पर सवाल किए हैं।
रिया के कुछ मैसेज चैट से यह बात सामने आई है कि वह कथित तौर पर ड्रग्स की अवैध रूप से सप्लाई करने वाले लोगों के संपर्क में थीं और उन्होंने कथित तौर पर सुशांत को ड्रग्स देने के लिए उनसे संपर्क रखा। ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ ही अब NCB भी सुशांत की मौत के मामले में जांच में जुट चुकी है।
एक साक्षात्कार में रिया ने ड्रग्स सेवन का पता लगाने के लिए अपने खून का नमूना प्रस्तुत करने की इच्छा भी व्यक्त की, जैसा कि पहले उनके वकील ने भी इसका उल्लेख किया था। NCB के एक शीर्ष सूत्र ने बताया, 'ताजा नमूने से एक सप्ताह से अधिक समय के बाद रक्त में ड्रग्स की मौजूदगी का कभी पता नहीं लगाया जा सकता। रक्त का नमूना परीक्षण केवल तभी प्रभावी होता है जब यह एक सप्ताह के भीतर किया जाता है।' सूत्र ने कहा: 'पहले से ही दो महीने से अधिक समय हो गया है। इसलिए एजेंसी को रक्त के नमूनों से कुछ भी नहीं मिलेगा।'
Related Story