केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के पूर्व अधिकारी जलज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से अपने एक दोस्त की मदद करने के लिए कॉल डिटेल रिकॉर्डस (सीडीआर) निकलवाए थे, जिसे एजेंसी ने फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार, सीडीआर की धोखाधड़ी करने के लिए एजेंसी ने एनआईए के पूर्व सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जलज श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। श्रीवास्तव वर्तमान में इंफाल में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट के रूप में तैनात हैं। सीबीआई ने आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किए बिना वोडाफोन के दो मोबाइल नंबरों की सीडीआर हासिल करने के आरोप में ये कार्रवाई की है।
एनआईए ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 2017 और 2018 के बीच एएसपी के रूप में काम कर रहे श्रीवास्तव ने दो मौकों पर दो मोबाइल फोन नंबरों की सीडीआर हासिल करने के लिए अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और तीसरी बार भी उन्होंने ऐसा ही प्रयास किया, मगर उस समय वह विफल रहे।
आरोप है कि अविनाश कौर, जो श्रीवास्तव की ही इमारत में रहती थीं, उन्होंने ही वरिष्ठ अधिकारी को सुदेश सैनी का सीडीआर हासिल करने के लिए कहा था। एजेंसी ने अपनी शिकायत में कहा कि सैनी का एनआईए की जांच किए गए मामले से कोई संबंध नहीं है।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस