कपूर खानदान में इस तरह से मनाया जा रहा है गणेशोत्सव, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें !Related Story

कपूर खानदान में इस तरह से मनाया जा रहा है गणेशोत्सव, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें !

नम्रता शर्मा - देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है। आम लोगों की तरह फिल्मी सितारों ने भी बप्पा को अपने-अपने घर विराजमान कराया है। इन्हीं में कपूर खानदान भी शामिल है। हर साल की तरह इस बार गणेशोत्सव कोरोना की वजह से थोड़ा सा अलग है, लेकिन यकीन मानिए भक्ति में कोई कमी नहीं आई है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और तमाम ऐतिहात बरतते हुए गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। दूसरे सितारों की तरह कपूर खानदान ने भी गणपति बप्पा का स्वागत किया गया है।

Ganapati Darshan ???? #familytime
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Aug 29, 2020 at 3:37am PDT

हाल ही में करिश्मा कपूर(Karisma Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में पूरा कपूर खानदान नजर आ रहा है। करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आदर जैन, रीमा जैन, रणधीर कपूर समेत पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। ये सभी रीमा जैन के घर विराजमान कराए गए गणपति बप्पा के दर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए करिश्मा कपूर ने लिखा - गणपति दर्शन। अपने परिवार के साथ बिताए गए पलों को करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने भी इंस्टाग्राम पर साझा किया। करीना ने लिखा- परिवार के साथ
वक्त बिताने जैसा और कुछ नहीं।इन तस्वीरों को देख अंदाजा लगाना आसान है कि किसी भी त्योहार को कपूर खानदान साथ में मनाना ही पसंद करता है।
आपको बता दें बुआ रीमा जैन(Reema Jain) के घर गणपति बप्पा के विराजे जाने के बाद करीना और सैफ अली खान उनके दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए करीना परिवार के साथ अपने कजन अरमान जैन और आदर जैन के घर पहुंचे थे।

Ganpati celebrations might be a little different this year... But Tim made sure the festival was on point by making a beautiful lego Ganeshji for us ❤️? Wishing you all a very happy Ganesh Chaturthi. Praying for peace, everyone's health and safety. ✨
A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on Aug 21, 2020 at 10:44pm PDT

आपको बता दें कपूर खानदान में गणेशोत्सव बेहद धूमधाम से मनाने की प्रथा है। इसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए पूरा कपूर खानदान कोरोना काल में भी आस्था और भक्ति में लीन है। इससे पहले करीना कपूर खान ने तैमूर(Taimur) की कई फोटो साझा की थी इन तस्वीरों में तैमूर गणपति बनाते हुए दिखाई दे रहे थे।

Related Story

अन्य समाचार