मच्छर के काटने के बाद मनुष्य को खुजली स्वे इस तरह मिलेगी राहत

डेंगू, मलेरिया जैसी भयावह रोग फैलाने वाले खतरनाक मच्छर बॉडी से आपका खून तो पीते ही हैं साथ ही अपने पीछे कई बीमारियां को भी छोड़ जाते हैं। लेकिन आपके ब्लड का प्यासा हर मच्छर आपको इन समस्याओं का शिकार बना दें ये आवश्यक भी नहीं है ,

लेकिन मच्छर चाहे रोग को फैलाएं या न फैलाएं। मच्छर के काटने के बाद मनुष्य को खुजली अवश्य होती हैं। इस खुजली से तुरंत राहत पाना चाहते हैं तो जानें इस खास उपचार के बारे में
नींबू1 नींबू के टुकड़े करके उसे प्रभावित स्थान पर धीरे-धीरे मलते हुए नींबू का रस वहां लगाते रहे। सिट्रिक एसिड में थोड़े खुजलीशामक गुण होते हैं जो की मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली को कम करने में सहायता गार है।
ओटमीलओटमील अपने खुजलीनाशक गुणों के लिए पहचाना जाता है। मच्छर की खुजली मिटाने के लिए ओटमील का थोडा सा पेस्ट बनाकर उसे प्रभावित जगह पर लगा लें। ओटमील के इस पेस्ट को लगाने के बाद उसे सूखने दें। जब यह पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो उसे धोकर साफ कर दें .
शहदअगर मच्छर ने काट लिया है व खुजली हो रही है तो उसे कम करने के लिए शहद को प्रभावित जगह पर लगा लें। ऐसा करने से आपको खुजली से फौरन राहत मिल जाएगी।
एप्पल साइडर विनेगर1 कॉटन बॉल को एप्पल साइडर विनेगर में डुबो कर मच्छर के दंश वाले स्थान पर लगा लें। विनेगर को थोड़ी देर वहीं लगा रहने दें। ऐसा करने से दर्द व खुजली कम करने में सहायता मिलेगी।

अन्य समाचार