बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को भला कौन नहीं जानता। 65 की होने के बावजूद आज भी रेखा की गिनती खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है। हालांकि, रेखा के बाद इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस आई और गई लेकिन रेखा के आगे कोई नहीं टिक पाई। जितनी वो अपनी खूबसूरत की लिए जानी जाती हैं, उनती ही सुर्खियों में रही उनकी पर्सनल लाइफ।
पर्सनल लाइफ की वजह से बटोरीं सुर्खियां
रेखा है ही इतनी खूबसूरत कि लोग उन्हें देखते ही उनपर अपना दिल हार बैठते थे, जिस वजह से उनका अफेयर भी कई सितारों से रहा। बहुत कम लोग जानते है कि रेखा ने शादी जरूर की थी लेकिन एक बिज़नेस मैन से...मगर उनके पति भी कम हैंडसम नहीं थे। अफसोस उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई जिसका जिम्मेदार कहीं न कहीं रेखा को ही माना गया। चलिए डालते है रेखा की शादीशुदा जिंदगी पर एक झलक...
कुछ महीने बाद ही शादी से ऊब गई थी रेखा
1990 में मशहूर अभिनेत्री रेखा ने बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी...मगर शादी के कुछ महीने बाद ही रेखा अपने पति से दूर रहने लगी थी। रिपोर्ट के अनुसार, रेखा अपनी शादी से खुश नहीं थी और वो धीरे-धीरे अपनी शादी से ऊब चुकी थी। हालांकि, पति मुकेश ने रेखा के पास आने और उनका मन बदलने की काफी कोशिश की लेकिन रेखा का मन नहीं बदला जिस वजह से उनके पति भी तनाव में रहने लगे। कहा जाता है कि तनाव का असर मुकेश पर इस कदर पड़ा कि शादी के महज 7 महीने के अंदर ही उन्होंने आत्महत्या कर ली।बता दें कि जब दोनों ने शादी की तो इन दोनों की उम्र 35 और 37 की थी। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए इनकी मुलाकात हुई थी। मुकेश रेखा को पहली नजर से ही पसंद करने लगे थे। जब मुकेश ने रेखा के सामने शादी का प्रपोजल रखा तो रेखा भी मान गई। दोनों ने शादी तो कर ली लेकिन किसी को अपनी शादी के बारे में नहीं बताया। हालांकि, मुकेश अपनी शादी के बारे में फिल्मीं दोस्तों को बताना चाहते थे लेकिन रेखा ने साफ इंकार कर दिया। रेखा ने ऐसा क्यों किया...यह बात आज भी रहस्य है।
सभी से छुपाकर रखती थी शादी की बात
रेखा ने अपने सिर्फ तीन दोस्तों हेमा मालिनी, अकबर खान और संजय खान से मिलवाने की इच्छा जाहिर की। कहा जाता है कि जब रेखा अपने पति के साथ हेमा मालिनी से मिलने पहुंची तो हेमा ने रेखा से पूछा कि क्या उन्होंने इसी व्यक्ति से शादी की हैं और क्या ये पैसे वाला हैं, हालांकि रेखा ने हेमा मालिनी के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। रेखा के पति मुकेश चाहते थे कि वो फिल्मों में काम ना करें लेकिन रेखा नहीं मानी। जिस वजह से मुकेश बिजनेस की परवाह किए बिना रेखा के साथ ही रहने लगे। इतना ही नहीं, रेखा के साथ सेट पर भी जाते जहां लोग उन्हें देखकर कहते कि 'क्या यहीं है, जिससे रेखा ने शादी की।' मुकेश के ऐसे बर्ताव से रेखा शर्मिंदगी महसूस करने लगी थी जिस वजह से रेखा मुकेश और उनकी फैमिली से दूर रहने लगी। यहीं उनके पति के डिप्रेशन का कारण बना जिस वजह से उन्होंने रेखा के दुपट्टे से लटकर अपनी जान दे दी।पति की मौत के बाद भी रेखा सिंदूर लगाती रही और आजतक लगा रही। ऐसे में लोगों ने हमेशा सवाल उठाए कि आखिर वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं...इतना ही नहीं, उनका नाम कभी अमिताभ से जोड़ा गया तो कभी संजय दत्त से ...मगर एक बार रेखा ने खुद बताया था कि वो आज भी सिंदूर क्यों लगाती है।रेखा ने अपने एक इंटरव्यू में मांग के सिंदूर का खुलासा किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी मांग में सिंदूर किसी के नाम का नहीं है बल्कि उनके मेकअप में सिंदूर जचता है वह इस लिए अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं। भई, रेखा ने तो यह बात कहकर साबित कर दिया था कि वो किस वजह से सिंदूर लगाती हैं लेकिन सच है या कुछ और...यह तो सिर्फ रेखा ही जानती है। आपका इस बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।