देश विरोधी ताकतें फैला रही हैं नफरत और हिंसा, इनसे लोकतंत्र के मंदिरों को बचाना होगा: सोनिया गांधी

कांग्रेस (Congress) प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा कि संसद (parliament) और विधानसभाएं हमारे लोकतंत्र के पवित्र मंदिर हैं, इन्हीं मंदिरों से हमारे संविधान की रक्षा होती है.

लेकिन हमको याद रखना होगा की हमारा संविधान भवनों से नहीं भावनाओं से बचेगा. उन्होंने कहा कि इन भवनों से दूषित और गलत भावनाओं के प्रवेश को रोकना होगा तभी हमारा संविधान बचेगा.
पिछले कुछ सालों से हमारे देश को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है. आज देश दो रास्ते पर खड़ा है. गरीब विरोधी और देश विरोधी ताकतें जनता को एक दूसरे से लड़वा कर देश में नफरत का ज़हर घोल रही हैं.
लोकशाही पर बढ़ रहा तनाशाही का प्रभाव
लोकशाही पर तनाशाही का प्रभाव बढ़ रहा है,वे देश का मुंह बंद रखना चाहते हैं. सोनिया गांधी ने अपना यह संदेश छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दिया.
सरकार पर लगातार हमलावर सोनिया गांधी
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी का लगातार सरकार पर हमला जारी है. शुक्रवार को भी सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए जेईई और नीट परीक्षा (NEET-JEE) परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सरकार को सलाह दी.
सोनिया ने छात्रों को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया. जिसमें उन्होंने सरकार को नसीहत के साथ सलाह देते हुए कहा कि, छात्र हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं. इसलिए यदि उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए।'. यह मेरी सरकार को सलाह है.'

- Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 29, 2020

अन्य समाचार