जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) के जदुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर किया है. इस क्षेत्र में सुरक्षाबल और पुलिस कॉर्डन ऑपरेशन चला रही है. मुठभेड़ में 50RR का 1 जवान शहीद होगया है.
दोनों तरफ से गोलीबारी सुबह तक जारी रही. खबर है कि ये मुठभेड़ रात के क़रीब एक बजे शुरु हुई थी हालांकि आॉपरेशन अब खत्म हो गया है. आतंकियों के पास से एक AK-47 और दो पिस्टल बरामद हुई हैं.
जदुरा इलाके में आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये ऑपरेशन चलाया गया. खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके को घेर लिया था, जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. हालांकि आतंकी किस संगठन से ताल्लुक रखते थे इसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है.
शोपियां में 4 आतंकी मारे गए
इससे पहले कल शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें चार आतंकियों को मार दिया गया. कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि शोपियां में हुई इस मुठभेड़ में अल बद्र का डिस्ट्रिक्ट कमांडर शकूर पर्रे मारा गया है. इसके अलावा एक अन्य आतंकवादी सुहैल भट, जिसने खानमोह के सरपंच का अपहरण और हत्या कर दी थी, वो भी मार दिया गया है.