संवाद सूत्र, शिवसागर : रोहतास। प्रखंड में नल जल योजना की बदहाली व अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि आलमपुर पंचायत अन्तर्गत अमठा गांव के वार्ड तीन में वार्ड क्रियान्वयन समिति को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहतत नल-जल योजना के लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। समिति द्वारा सारी राशि निकालने के बावजूद अबतक नल-जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है और न ही काम से संबंधित कोई भी अभिलेख कार्यालय में जामा किया गया है। इसे ले वार्ड सदस्य व सचिव पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज काराई गई है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतो में चल रही नल-जल योजनाओ की जांच की जाएगी। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस