बक्सर : कोरोना के कहर से प्रत्येक लोग त्रस्त हैं। ज्ञात हो कि बुधवार को केसठ गांव में सीएसपी संचालक कोरोना पीड़ित की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया। इस दौरान मृतक के स्वजन और मोहल्ले में कोरोना जांच की गई। जिसमें मृतक के आठ स्वजन तथा मोहल्ले का एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला था। जिसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए जानेवाले घरों को सील करते हुए बांस से घेराबंदी की गई थी। साथ ही, उसकी मॉनिटरिग के लिए कर्मियों को तैनात किया गया था। बुधवार की देर रात्रि जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों को डुमरांव आइसोलेशन सेंटर भेजा गया। वहीं, शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मृतक के मोहल्ले तथा केसठ उत्तर डेरा पर 165 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। राहत की बात यह है कि जांच में सभी निगेटिव पाए गए। सीएसपी संचालक की कोरोना से मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है।
भारतीय पुस्तकालय संघ का सदस्य बना लाइब्रेरी एसोसिएशन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस