नॉर्थ दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक ऐसे गिरोह को दबोचा है जो ऑन-डिमांड लग्जरी गाड़ियों को चुराकर नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेचा करता था. इस गैंग का सरगना कोई आम चोर नहीं बल्कि एक नेशनल खिलाड़ी (शूटर) है
खास बात यह है कि चोरी करते वक्त ये जैमर से जीपीएस को बंद कर देते थे और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस से गाड़ियों की चाबी बनाकर कार उड़ा ले जाते थे. इनके पास से फिलहाल 11 गाड़ियां बरामद हुई हैं.
स्पेशल स्टाफ नॉर्थ दिल्ली के हत्थे चढ़ा शातिर चोर और रिसीवर के कारनामे चौंकाने वाले हैं. गैंग का सरगना यासिर एलियस शिकारी राष्ट्रीय स्तर का निशानेबाज है. वो पिछले 2 सालों में अनगिनत लग्जरी गाड़ियां चुराकर उसे नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बेच चुका है.
यू-ट्यूब पर सीखा चोरी का तरीका
निशानेबाज शिकारी ने यू-ट्यूब पर चोरी का तरीका सीखा और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस ऑनलाइन खरीदा जिसमें जीपीएस को डीएक्टीवेट करने वाला जैमर और एक पैडटूल्स 2 को खरीदा. उसके बाद उसने अपने एक सहयोगी के साथ ऑन-डिमांड लग्जरी गाड़ियों को चोरी कर बेचना शुरू कर दिया. वो पिछले दो सालों में बड़ी संख्या में गाड़ियां चोरी कर बेच चुका है.
पुलिस के अनुसार ऑटो लिफ्टर के सिडिंकेट में ये सबसे ज्यादा कार चोरी करने वाला गैंग है जो चोरी से पहले जीपीएस को डिसेबल कर देते थे और उसे नॉर्थ ईस्ट के सबसे बड़े रिसीवर जुमा खान की सहायता लेकर आसानी से डिस्पोज करते आ रहे थे.
पुलिस के अनुसार यासिर उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला है और वहीं से एक और रिसीवर गुलाम नबी है जो चोरी की सभी गाड़ियों को जुमा खान तक पहुंचाता था.
डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज का कहना है कि स्पेशल स्टाफ नॉर्थ डिस्ट्रिक की टीम ने एक नेशनल शूटर ऑटोलिफ्टर के गैंग को दबोचा है जो नए तरीके से गाड़ियां चोरी करते थे. इस गैंग के पकड़े जाने से पुलिस को उम्मीद है कि इससे लग्जरी गाड़ियों के चोरी होने के मामले का भंड़ाफोड़ होगा और आने वाले समय में कार चोरी की वारदातों में कमी होगी.