NEET-JEE पर सोनिया की सरकार को सलाह- छात्र देश का भविष्य हैं, कोई भी निर्णय उनकी सहमति से लिया जाए

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने जेईई और नीट परीक्षा (NEET-JEE) पर सरकार को सलाह दी है. सोनिया ने छात्रों को लेकर एक वीडियो संदेश जारी किया है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोनिया गांधी ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि, छात्र हमारा भविष्य हैं, हम एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए उन पर निर्भर हैं. इसलिए यदि उनके भविष्य के संबंध में कोई निर्णय लेना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि यह उनकी सहमति के साथ लिया जाए।'.

'मेरे प्यारे छात्रों.
अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, 'मेरे प्यारे छात्रों मैं आपकी परेशानी समझ सकती हूं. आप इस समय बहुत मुश्किल परिस्थिति का सामना कर रहे हैं. आपकी परीक्षा कब, कहां और कैसे होगी ये केवल आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके परिवार के लिए भी महत्वपू्र्ण विषय है. आप हमारा भविष्य हैं. एक बेहतर भारत के लिए हम आपके ऊपर निर्भर करते हैं.मुझे उम्मीद है कि सरकार आपकी बात को सुनेगी. आपकी आवाज को सुनेगी और आपकी इच्छानुसार कार्य करेगी. यह मेरी सरकार को सलाह है। जय हिंद.'
बता दें कि जेईई और नीट (NEET-JEE Exam) परीक्षा के आयोजन का मुद्दा देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
- Congress (@INCIndia) August 28, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Congress (@INCIndia) August 28, 2020

अन्य समाचार