देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) में नेतृत्व की अनिश्चितता ने कांग्रेस को कहीं न कहीं कमजोर कर दिया है इससे पार्टी में ही कलह बढ़ गया है तो वहीं कार्यकर्ताओं के माथे पर चिंता की लकीरें और गहरी होती जा रही हैं. उल्लेखनीय है कि बीते सात अगस्त को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिखे गए पत्र में पार्टी हाईकमान को चेतावनी दी गई कि वे कार्यकर्ताओं के साथ राज्यों में उतर सकते हैं.
रविवार को पहली बार यह पत्र देखा गया जिसमें कांग्रेस की लगातार गिरावट के 11 एजेंडे बताए गए. वहीं लगातार पार्टी की हार पर आत्म-निरीक्षण की भी बात कही गई. इसके अलावा कांग्रेस से केंद्र में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के खिलाफ लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के राष्ट्रीय गठबंधन के गठन की पहल करने की भी अपील की गई.
ये हैं कांग्रेस के 23 नेताओं की चिट्ठी के वो 11 सुधार एजेंडे
2019 के चुनावी फैसले के 14 माह बाद भी ईमानदार आत्मनिरीक्षण नहीं किया
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम को यह पत्र प्रकाशित किया गया जिसमें लिखा था, "2019 के चुनावी फैसले के 14 महीने बाद भी, कांग्रेस पार्टी ने अपने निरंतर गिरावट के कारणों का विश्लेषण करने के लिए कोई ईमानदार आत्मनिरीक्षण नहीं किया है।" पत्र के अनुसार पार्टी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) भाजपा के खिलाफ जनता की राय बनाने में संगठन का प्रभावी मार्गदर्शन नहीं कर रही थी। पत्र में कहा गया कि मेरिट-आधारित और सर्वसम्मति समर्थित "संस्थागत प्रक्रिया" चयन बाधित हो गया है.
पत्र में सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना, नेहरू को किया याद
पत्र में कहा गया, "हमने 2014 और 2019 में राज्यों और आम चुनावों में पार्टी की लगातार गिरावट देखी है. साथ ही साथ पत्र में यह भी कहा गया कि नेतृत्व अनिश्चितता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराया है और पार्टी को और कमजोर किया है.
इसी समय पत्र लिखने वालों ने नेहरू-गांधी परिवार की भूमिका को स्वीकार किया, ताकि भारतीय राजनीति में कांग्रेस को एक मजबूत ताकत बनाया जा सके.
पत्र में सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा गया, "हम दृढ़ संघर्ष, दूरदर्शी नेतृत्व और पंडित जवाहरलाल नेहरू के उल्लेखनीय योगदान को स्वीकार करते हैं. उनकी स्थायी विरासत हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी. नेहरू-गांधी परिवार हमेशा कांग्रेस पार्टी के सामूहिक नेतृत्व का एक अभिन्न अंग रहेगा."
बता दें कि हाईकमान के आलोचक के रूप में देखे जाने वाला पत्र सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति सीडब्ल्यूसी CWC की बैठक में नेताओं के आपत्तिजनक बयानबाजी का कारण बना. कांग्रेस नेताओं के द्वारा किए हस्ताक्षर पर बैठक में जोरदार चर्चा हुई. सीडब्ल्यूसी की बैठक में सात घंटे तक चली लंबी बहस के बाद पार्टी ने संगठन में किसी भी आवश्यक बदलाव के लिए सोनिया गांधी को चुना गया. वहीं राहुल गांधी के नाम पर भी पार्टी में भरोसे की पुष्टि की गई. बीते 10 अगस्त, 2019 को कांग्रेस कार्यसमिति CWC ने राहुल गांधी के बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम प्रमुख चुना.