बॉलीवुड सिंगर पापोन की मां का निधन, असम की प्रसिद्ध लोक गायिका थीं अर्चना महंता !Related Story

बॉलीवुड सिंगर पापोन की मां का निधन, असम की प्रसिद्ध लोक गायिका थीं अर्चना महंता !

नम्रता शर्मा - साल 2020 फिल्मी जगत के लिए बेहद बुरा साबित हो रहा है। एक के बाद एक कई फिल्मी हस्तियां इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। इसी लिस्ट में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर पापोन(Papon) की मां का नाम भी शामिल हो गया है। पापोन की मां अर्चना महंता(Archana Mehant) का गुरुवार को गुवाहाटी में निधन हो गया। वो 72 साल की थीं।
अर्चना महंता पिछले डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थी। 14 जुलाई को उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। अर्चना को शहर के पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन लगातार उनकी सेहत बिगड़ती जा रही थी। गुरुवार को उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Love to everyone on Guru Purnima .. my Pranaam to my Gurus, my parents and everyone else who I have learnt to become all that I am today. May the blessings of our elders our teachers, stay with us forever. ?
A post shared by Papon (@paponmusic) on Jul 5, 2020 at 12:33am PDT

पापोन की मां अर्चना महंता का अंतिम संस्कार राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशंसकों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान सभी की आंखें नम दिखाई दी। आपको बता दें अर्चना महंता खुद असम की मशहूर लोक गायिका थी।

Anguished at the demise of renowned Assamese folk singer Archana Mahanta baidew. Today, we have lost a shining star among the cultural stalwarts of the state. I offer my deepest condolences and join all her well-wishers and fans in prayers for the departed soul.@paponmusic pic.twitter.com/iMLl0CCe7e

अर्चना के निधन पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अर्चना महंता के निधन से आज हमने राज्य के सांस्कृतिक दिग्गजों के बीच एक चमकता सितारा खो दिया है। मैं उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। उनके सभी शुभचिंतकों और प्रशंसकों से गुजारिश है कि उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना करें।
राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने भी अर्चना महंता के निधन पर दुख जाहिर किया। असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्व ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। बीजेपी, कांग्रेस, एजीपी और अन्य राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों ने पापोन की मां के निधन पर अफसोस जाहिर किया।

Another day to the hospital. It’s been more than a month now! Maa is still fighting her condition and fighting well! Thank you all for your prayers and we are patiently waiting for her to come back to her self! ??
A post shared by Papon (@paponmusic) on Aug 20, 2020 at 11:31pm PDT

पापोन अपनी मां के बेहद करीब थे। वो अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा किया करते थे। 6 दिन पहले ही अस्पताल से आते वक्त का एक फोटो भी पापोन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया था। उन्होंने लिखा था एक और दिन अस्पताल में। अब एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। मां अभी भी अपनी हालत से लड़ रही हैं और अच्छी तरह से लड़ रही हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। हम उनके वापस आने का इंतजार करते हैं।

On this day and everyday of my life! Pranaam ?? and love ❤️ to my Guru, My Strength, My mother. Thank you for teaching me the beautiful nuances of singing and life as well! ? #mothersday
A post shared by Papon (@paponmusic) on May 9, 2020 at 11:45pm PDT

पापोन ने मदर्स डे के मौके पर भी अपनी मां के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की थी। इतना ही नहीं गुरु पूर्णिमा के दिन पापोन ने अपने माता पिता दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपना गुरु बताया था। यकीनन पापोन के लिए उनकी मां का जाना बहुत बड़ा नुकसान है और एक लोक गायिका के तौर पर देश ने भी अपना एक चमकता सितारा खोया है।

Related Story

अन्य समाचार