KRK ने RHEA पर कसा तंज , कहा - आप जैसी प्यार करने वाली गर्लफ्रेंड अल्लाह किसी को ना देRelated Story

KRK ने RHEA पर कसा तंज , कहा - आप जैसी प्यार करने वाली गर्लफ्रेंड अल्लाह किसी को ना दे

स्वीटी गौर - अपने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के बाद से रिया चक्रवर्ती ना जाने कितने सवालों के घेरों में आ खड़ी हुईं है। रिया के दिए गए बयानों को लगातार सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे गलत साबित कर रही हैं। इतना ही नहीं रिया के बयानों के खिलाफ श्वेता ने कई सबूत भी पेश किए हैं , जो रिया की कही कई बातों को गलत साबित करते है।

Vikas Singh the lawyer of Sushant Singh Rajput's Case fully exposed to TRP hungry aajtak & rajdeep."Kal ko ye Dawood ka v Interview le sakte hai" #ShameOnAajTak RT if you want fully Boycott #aajtak #AajTakGrillsRhea #RheaChakraborty #JusticeForSushantSinghRajput pic.twitter.com/tqTIQ04nia

अपने इंटरव्यू के दौरान रिया ने सुशांत को लेकर कई तरह की बातें कही, ऐसे में उनका अपनी लव-स्टोरी पर बात करना तो लाज़मी ही था। अपने रिलेशन पर बात करते हुए रिया ने कहा कि - सुशांत ने मुझसे कहा था कि उन्हें मुझसे पहली नज़र में प्यार हुआ था। रिया ने आगे बताया कि - मैंने उनकी इस बात का जवाब देते कहा था कि मैं इतनी जल्दी नहीं कह सकती क्योंकि आई लव यू बड़ा शब्द होता है। लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे आई लव यू कहने की इतनी बड़ी सजा मिलेगी।

#RheaChakraborty said- My only crime is this that I loved #SushantSingh too much.Madam, Allah Aapke Jaisi Beinteha Payar Karne Wali girlfriend Kisi Ko Naa De.??

इंटरव्यू के बाद से ही रिया सुशांत के फैंस के निशाने पर हैं। ऐसे में केआरके भी रिया पर तंज कसते हुए नज़र आए है। केआरके ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा - मैडम, अल्लाह आपके जैसी प्यार करने वाली गर्लफ्रेंड किसी को ना दे। अपने इस ट्वीट के साथ केआरके ने गुस्से वाला इमोजी भी बनाया है।
आपको बता दें - अपने इंटरव्यू के दौरान रिया ने सुशांत की फैमली पर निशाना साधा है । रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्तों पर कहा कि सुशांत और उनके परिवार के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। जब भी वे आते थे तो एक दिन में ही वे बिछड़ जाते थे। मैंने और उनकी बहन मीतू ने साथ में कोर्स भी किया है।
इतना ही नहीं रिया ने सुशांत के उनके पिता के साथ संबंध अच्छे ना होने की बात भी कही। इसके साथ ही रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका पर भी उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।

Related Story

अन्य समाचार