Kangana Ranaut की फिल्म तेजस दिसंबर से फ्लोर पर जाने को तैयार , पायलट का किरदार निभाती आएँगी नजर।Related Story

Kangana Ranaut की फिल्म तेजस दिसंबर से फ्लोर पर जाने को तैयार , पायलट का किरदार निभाती आएँगी नजर।

अदिति त्यागी -बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) अपनी बेबाक के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं .कंगना की अपनी फिल्म्स की चॉइस भी उन्हें सबसे अलग बनाती है। कंगना की फिल्मों में उनकी एक्टिंग दर्शको के दिल पर राज कर जाती है और अब कंगना अपनी एक और फिल्म दर्शको के बीच ले आने को तैयार है। कंगना की तेजस (Tejas) इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने के लिए तैयार हो चुकी है। एयरफोर्स पर बेस्ड इस फिल्म में कंगना पायलट के रोल में दिखेंगी

#Tejas to take-off this December! ✈️ Proud to be part of this exhilarating story that is an ode to our brave airforce pilots! Jai Hind ?? #FridaysWithRSVP@sarveshmewara1 @RonnieScrewvala @rsvpmovies @nonabains pic.twitter.com/2XC2FgnQKb

हाल ही में कंगना ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी शेयर की है। कंगना ने ट्वीट में लिखा - तेजस इस दिसंबर ,मुझे गर्व है कि इस कहानी से मैं जुड़ी ,जो हमारे बहादुर वायु सेना के पायलटों के लिए एक सम्मान है जय हिंद। बता दें कि कंगना ने फिल्म में भारतीय वायु सेना के एक पायलट की भूमिका निभाई है, फिल्म के निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा हैं। खास बात यह है कि तेजस का निर्माण विक्की कौशल की उड़ी: सर्जिकल स्ट्राइक के मेकर्स द्वारा किया जा रहा है । कंगना ने एक बयान में कहा था कि वो सर्वेश और रोनी के साथ इस फिल्म के लिए काफी एक्ससाईटेड है।

This is for my twitter family ?? pic.twitter.com/KGdJPPWrQ1

बताते चलें कि बॉलीवुड पन्गा क्वीन कंगना लगातार खबरों में बनी हुईं हैं।कंगना ने हाल ही में ट्वीटर पर अपना डेब्यू भी किया है। और शुरुआती दिनों से ही कंगना हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती चली आ रहीं हैं। सुशांत सिंह राजपूत के इंसाफ के लिए कंगना ने मुहिम छेड़ रखी है और उनको जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय मांगते हुए कंगना रनौत सबसे आगे रही हैं। वहीं कंगना की आने वाली फिल्मों में वो जयललिता की बायोपिक थलाईवी (Thalaivi) में नजर आएंगी। कंगना रजनीश घई के धाक्कड़ (Dhakkad)की भी तैयारी में जुटी हुई हैं।

Related Story

अन्य समाचार