प्यार या प्रेम एक एहसास है। जो दिमाग से नहीं दिल से होता है प्यार अनेक भावनाओं जिनमें अलग अलग विचारो का समावेश होता है!,प्रेम स्नेह से लेकर खुशी की ओर धीरे धीरे अग्रसर करता है। ये एक मज़बूत आकर्षण और निजी जुड़ाव की भावना जो सब भूलकर उसके साथ जाने को प्रेरित करती है। प्यार, इश्क और मोहब्बत को लेकर कहावतों और कहानियों की कोई कमी नहीं है. प्यार की न तो कोई उम्र होती है और न ही इस पर किसी का कंट्रोल होता है. अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में जेफ्री मिलर नाम के एक 76 साल के बुजुर्ग ने अपनी 71 वर्षीय गर्लफ्रेंड ग्लोरिया एलेक्सिस को प्रपोज किया. प्रपोजल एक्सेप्ट करने के बाद दोनों की शादी भी हो गई. जी हां, न्यूयॉर्क सिटी के ब्रूकलीन में मौजूद ओल्ड एज केयर सेंटर में जेफ्री और ग्लोरिया की मुलाकात हुई थी जो देखते ही देखते पहले दोस्ती में बदली और फिर एक खूबसूरत रिलेशनशिप में तब्दील हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक जेफ्री और ग्लोरिया ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया. कोरोना वायरस महामारी के दौरान ग्लोरिया की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ग्लोरिया जब अस्पताल में थीं तो जेफ्री के दिमाग में उनके भविष्य को लेकर काफी कुछ चल रहा था. एक ओर ग्लोरिया का अस्पताल में इलाज चल रहा था तो दूसरी ओर जेफ्री उनके साथ शादी करने का विचार बना रहे थे. लेकिन शादी से पहले ग्लोरिया को प्रपोज करना एक बड़ा मुद्दा था. ग्लोरिया एक विधवा थीं, लेकिन जेफ्री ने अभी तक शादी ही नहीं की थी. जेफ्री ने बताया कि जब ग्लोरिया अस्पताल में थीं तो वे उन्हें काफी मिस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने के लिए बेताब थे. जेफ्री से ज्यादा इंतजार नहीं हुआ तो उन्होंने ग्लोरिया को सीधे शब्दों में शादी के लिए प्रपोज कर दिया और ग्लोरिया ने जेफ्री के प्रपोजल को स्वीकार भी कर लिया. इस खूबसूरत रिश्ते में चार चांद लगाने के लिए केयर सेंटर को जबरदस्त तरीके से सजाया गया जहां जेफ्री ने अपनी प्रेमिका ग्लोरिया को रिंग पहनाई और उन्हें हमेशा के लिए अपना बना लिया.