यूनिवर्सिटीज में फाइनल इयर के एग्जाम होंगे या नहीं? यूजीसी केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला

यूनिवर्सिटीज के फाइनल इयर के एग्जाम (UGC Final Year Exam) रद्द होंगे या नहीं इसपर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. यूजीसी के इस केस पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच 10.30 के करीब फैसला (UGC Final Year Exam Verdict) सुना सकती है. बता दें कि यूजीसी की तरफ से फाइनल इयर के एग्जाम करवाने के लिए सर्कुलर जारी किया गया था. इसके खिलाफ अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के 11 छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए थे.

पीठ ने 18 अगस्त को फैसला सुरक्षित रखते हुए सभी पक्षों से तीन दिन के अंदर लिखित रूप से अपनी अंतिम दलील दाखिल करने को कहा था।
4 राज्य ऐसे हैं जिन्होंने कहा है कि उनके यहां कोरोना केस बढ़ रहे हैं ऐसे में वे परीक्षा नहीं होने देंगे. इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र भी शामिल है. इसके काउंटर में यूजीसी ने कहा कि राज्य सरकार को ये परीक्षा टालने का अधिकार ही नहीं है. यूजीसी ने कहा था पेपर टाले जा सकते हैं, उन्हें कैंसल नहीं किया जा सकता. आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जस्टिस अशोक भूषण, सुभाष रेड्डी और एमआर शाह सुनवाई करेंगे.
पढ़ें - 14 स‍ितंबर से फिजिकली एग्जाम कराए DU, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिए निर्देश
UGC ने कहा था होनी चाहिए परीक्षा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश भर के केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और दूसरे उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को जरूर कराए जाने का सर्कुलर जारी किया था. फिर इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. सर्कुलर में कहा गया था कि एग्जाम 30 सितंबर 2020 तक करवा लिए जाने चाहिए. अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के 31 स्टूडेंट्स ने इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
सुप्रीम कोर्ट में यूजीसी की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी थी कि अंतिम वर्ष, डिग्री वर्ष है और परीक्षा को खत्म नहीं किया जा सकता है. मेहता ने कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं के उदाहरणों का भी हवाला दिया और कहा कि कई शीर्ष स्तर के विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुना है. मेहता ने जोर देकर कहा कि विदेशी विश्वविद्यालय और आगे की शिक्षा के लिए डिग्री की आवश्यकता होती है.
यूजीसी के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए मेहता ने पीठ के समक्ष कहा कि ये दिशानिर्देश केवल उपदेश भर नहीं है, बल्कि ये अनिवार्य हैं. मेहता ने कहा कि शीर्ष अदालत के सामने जिन दिशा-निर्देशों को चुनौती दी गई है, वह वैधानिक है.

अन्य समाचार